डकैती की योजना बनातें हुए 5 आरोपी गिरफ्तार आरापियों के कब्जें से चोरी की करीब डेढ दर्जन गाडीयां भी बरामद |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
- पूछताछ में आरापियों के कब्जें से चोरी की करीब डेढ दर्जन गाडीयां भी बरामद ।
- रात्रि मे आटों से रैकी कर दिन में देते थें वारदात को अंजाम
- डकैती की योजना बनातें हुए 5 आरोपी पुलिस थाना एमआईजी की गिरफ्त में।
इन्दौर -दिनांक 04 जून 2018 - शहर में अपराध नियंत्रण हेतू, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के द्वारा शहर मे डकैती व लूट की वारदातों को रोकने व अरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दियें गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना एमआईजी द्वारा डकैती की योजना बनातें हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी पर दिनांक 03.06.18 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश हथियारो से लेस होकर श्रीमाया होटल के खाली मैदान मे रूके हुए है जो डकैती डालने की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी एमआईजी श्री विजय सिंह सिसोदिया और उनकी टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करतें हुए मौके पर पहुचे जहां पर खाली मैदान मे पेड की आड मे पांच व्यक्ति दिखाई दिये जिन्हे पेड की आड मे खडे होकर सुना तो वह बातचीत कर रहे थे कि मौका अच्छा है पंजाब ज्वैलरी शॉप पर डकैती डालते है अच्छा माल मिलेगा। और बोले की दीपक व जितेंद्र तुम दोनो अपने अपने चाकू निकाल लो इसी वक्त पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकडा गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से मौके से 1 तलवार, 2 सब्बल, 1 चाकू, लोहे के राड और2 मोटरसाईकल व मोबाईल जप्त कियें गये। आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना एमआईजी पर अपराध क्र 395/18 धारा 399, 402 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वाराआरोपियों से पुछताछ करनें पर अपना नाम 1. दीपक उर्फ दीपू पिता राजू शेरे उम्र 20 साल निवासी 102/3 रूस्तम का बगीचा इन्दौर 2. धर्मेद्र पिता रमेश लोधी उम्र 25 साल निवासी छापीगावं थाना इंदार तहसिल बदवार जिला शिवपुरी हाल मु. रूस्तम का बगीचा इन्दौर 3. जीतू उर्फ जितेंद्र पिता सुरेश कश्यप उम्र 23 निवासी रूस्तम का बगीचा इन्दौर 4. गोलू उर्फ दुर्गेश पिता नंदकिशोर शंजवार उम्र 20 साल निवासी रूस्तम का बगीचा इन्दौर का होना बताया।
आरोपियों से अन्य पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा करीबन 3 दर्जन वाहन चोरी करना व दर्जनों मोबाईल छिनने की वरदात कबुल की है। आरोपियों ने बताया कि आरोपीगण पार्किंग मे जाकर मोटर सायकल मे बैठकर रैकी करते थें, अगर कोई व्यक्ति रोकटोक नही करता था तो उस मोटरसायकल का लॉक तोडकर मास्टर चाबी से गाडी को स्टाट कर मोटर सायकल छिपाकर रख देतें थें, और ग्राहक की तलाश करतें थे। आरोपिया का साथी जावेद ग्राहक ढुढनें व मो.सा बेचने का काम करता था।
जावेद आरोपियो के पकडे जानें के बाद से ही फरार है जिस पर ईनाम की घोषणा की जाकर आरोपी की तलाश की जा रही है। फरार आरोपी जावेद के पकडे जाने परअन्य गाडिया बरामद होने की संभावना है। आरोपियों से पुछताछ करने पर यह तथ्य सामनें आया की शुरूआत मे शराब की लत व गाडी से घूमने के शौक के कारण चोरिया की थी और पकडे नही जाने पर इन्होंने इसे धंधें के रूप में अपना लिया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से कुल 16 मोटरसायकल व मोबाईल जप्त किये गए है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी श्री विजय सिंह सिसोदिया, उनि प्रदीप गोलिया, पीएसआई नितीन पटेल, सउनि कमलेश मिश्रा, सउनि राधेश्याम यादव, आर 3414 रामकृष्ण पटेल, आर 3319 अजय प्रजापति, आर 2690 रामचंद्र पटेल, आर अनुपम मिश्रा की सराहनिय भूमिका रही।