TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हालिया कार्यक्रम को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि अच्छा है कि उनके कार्यक्रम के सवाल-जवाब पहले से तय होते हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो ‘हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती.’’
राहुल ने मोदी के इस कार्यक्रम का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘‘(मोदी) ऐसे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो बिना पहले से तैयारी किए सवालों का जवाब देते हैं, लेकिन उनके ट्रांसलेटर के पास वो सवाल और उनके जवाब पहले से मौजूद होते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छा है कि वो वास्तविक प्रश्नों का सामना नहीं करते. अगर ऐसा होता तो हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती.’’
राहुल गांधी ने जो ट्वीट किया है उसमें मोदी की ट्रांसलेटर मोदी के जवाब को अंग्रेजी में बता रही हैं. लेकिन वो ऐसी जानकारी देती हैं जो मोदी ने जवाब में नहीं बोली थीं. दावा किया जा रहा है कि एक प्रश्न के जवाब में प्रधानमंत्री ने जो जवाब दिया और उनकी ट्रांसलेटर ने वहां मौजूद दर्शकों के सामने जो कहा, उनमें अंतर था. पीएम मोदी के जवाब की तुलना में ट्रांसलेटर का जवाब काफी लंबा था.
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का जो वीडियो पोस्ट किया है वो सिंगापुर के नानयांग टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी (एनटीयू) में हुई बातचीत के कार्यक्रम का है. दावा किया जा रहा है कि एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने जो जवाब दिया और वो उनकी ट्रांसलेटर ने वहां मौजूद दर्शकों के सामने जो कहा, उससे अलग था.