गाडरवारा : ग्रामीण अंचल में विद्युत बिल माफी शिविर आयोजित |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
व्यूरो चीफ गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संबल योजना के अंतर्गत विद्युत सरल बिल योजना के शिविरों का आयोजन संभागीय कार्यपालन अधिकारी अभिषेक शुक्ला की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किये जा रहे है जो 10 जुलाई तक लगेगा।
बीते गुरूवार को ग्राम टिमरावन, महंगवाकलां, गांगई, उकासघाट, खमरिया, मढगुला, रम्पुरा, डुगरिया, नरसरा, भूमियाढाना में शिविर आयोजित किये गये।
इसे भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री ने संभागायुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को दिये निर्देश, अवैध खनन के वाहन राजसात करें
इसे भी पढ़ें :- सर्जिकल स्ट्राइक पर बहस में संबित पात्रा ने खोया आपा, कहा राहुल गाँधी को जूते से मारो
इस अवसर पर करीब 979 पात्र हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 90 लाख 14 हजार रूपया की विद्युत बकाया राशि माफ करके उन्हे शून्य विद्युत बिल किया गया। विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में लगाये जा रहे शिविरों में पात्र हितग्राहियों में विद्युत माफी बिलों को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। इन शिविरों में परीक्षण सहायक मनोज नगाईच, आशीष गढ़ेवाल, रजनीश कौरव, दीपक चौरसिया, अभिषेक भुसारी, कंधीलाल परते, तेजबहादुर थापा, लखनलाल जाटव, प्रदीप मलगाम, नेतराम अहिरवार उपस्थित रहे।