गाडरवारा // अरूण श्रीवास्तव : 8120754889
गाडरवारा। स्थानीय बीटीआई स्कूल परिसर के सभागार कक्ष में म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा असंगठित श्रमिकों एवं गरीबों के लिए म.प्र. शासन की अभूतपूर्व योजना सरल बिजली एवं माफी योजना का शिविर लगाकर 300 हितग्राहियों को बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
इसी क्रम में तेन्दूखेड़ा की तहसील प्रांगण में भी शिविर लगाकर योजना का लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द सिंह पटैल ने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने करोड़ो रूपयो के बिजली बिल माफ किये है।
यह योजना गरीबो के लिए उनके जीवन में उजाला बनकर आयी है। म.प्र. की भाजपा सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। गरीबो के बिल किये माफ, सरकार की नियत है साफ के नारों के साथ भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान में लगी हुई है। गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में भी बिल माफी योजना का लाभ असंगठित श्रमिको एवं गरीबो को दिलाया जा रहा है पात्र हितग्राही इस योजना का लाभ ले।
संभागीय कार्यपालन यंत्री अभिषेक शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरीय क्षेत्रो में लग रहे बिजली बिल माफी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई को न्यायालय परिसर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में विद्युत चोरी सहित विद्युत संबंधी अन्य प्रकरणों का निराकरण कराये और लोक अदालत में विद्युत बिल माफी योजना का लाभ ले।
मंचासीन अतिथियों में नपा अध्यक्ष श्रीमति अनीता रविशेखर जायसवाल, जनपद अध्यक्ष मुकेश मरैया, नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक, भाजपा नेता घनश्याम राजपूत, सुरेश श्रीवास्तव, संदीप पलोड़, महेश मालपानी, गौरीशंकर खेमरिया, जयप्रकाश वर्मा, बसंत तिवारी, पार्षद सुशील श्रीवास्तव, मनोज पटैल, छोटेलाल चौधरी, भाजपा नेत्री श्रीमति बसंती पालीवाल, श्रीमति पूजा तिवारी, श्रीमति पुष्पा राय आदि प्रमुख रही। सभागार कक्ष में मुख्यमंत्री जनकल्याण संवल योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री के संदेश को प्रोजेक्टर के माध्यम से सीधा प्रसारण उपस्थितजनों के बीच किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहायक एस महोविया, नोडल अधिकारी दिलीप भलावी ने संयुक्त रूप से किया। म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पदेन तहसीलदार डी के सोनी, सालीचौका वितरण केन्द्र के एस के ढिमोले, पी के धुर्वे, सुमित पाठक, राकेश सिंह, परीक्षण सहायक मनोज नगाईच, आशीष गढ़ेवाल, रजनीश कौरव, दीपक चौरसिया, रतन मंडल, अभिषेक भुसारी, कंधीलाल परते, तेजबहादुर थापा, प्रदीप मलगाम आदि की कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आज नगरपालिका परिषद में सरल बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेने के लिए शिविर लगाया जायेगा। जिसमें असंगठित श्रमिक एवं गरीब पहुंचकर शिविर का लाभ ले सकते है।