TOC NEWS @ www.tocnews.org
लोकायुक्त इंदौर की कार्यवाही इंदौर जिले के पालिया क्षेत्र मैं कृषक संजय चौहान से बिजली का खम्बा टूट गया था जिसको बदलने के एवज में आरोपी लाइन मेन उदय प्रकाश मालवीय द्वारा 15000 रुपये रिश्वत। की मांग की जा रही थी बाद में 10000 रुपये लेना तय हुआ औऱ आरोपी ने 5000 रुपये ले लिये आज बाकी 5000 रुपये लेते धराया रुपये हेल्पर मुकेश को दिलवा दिये दोनो पर कार्यवाही जारी हैं
एक किसान से लाइनमैन द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। रिश्वत की राशि नहीं देने पर लाइनमैन ने पोल बदलने से इंकार कर दिया। परेशान किसान ने लोकायुक्त से शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने बिजली विभाग के रिश्वतखोर लाइनमैन को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि इंदौर जिले के पालिया में रहने वाले किसान संजय चौहान ने बिजली विभाग के लाइनमैन उदय प्रकाश मालवीय के खिलाफ 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में किसान ने कहा था कि काम करते समय उससे बिजली का पोल टूट गया था। उसने लाइनमैन उदय मालवीय को पोल बदलने को कहा। लाइनमैन ने पोल बदलने के लिए 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बाद में रिश्वत की राशि 10 हजार रुपए तय की गई। किसान ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 हजार रुपए लाइनमैन को दे दिए थे।
शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने योजना तैयार कर किसान को 5 हजार रुपए की शेष राशि देने के लिए लाइमेन के पास भेजा। रिश्वत देने के लिए तय स्थान पर सादी वर्दी में लोकायुक्त पुलिस पहले से ही तैनात थी। जैसे ही किसान ने रिश्वत की राशि लाइनमेन को दी, लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथों धर दबाेचा। लाइनमैन पर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।