ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770
जबलपुर। थाना ओमती में आज दिनॉक 2-8-18 को दोपहर 1-30 बजे श्रीमति रेश्मा दौलतानी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्वारीघाट आस्था नगर की थाने मे घबराई हुई आयी एवं बतायी कि गुरंदी स्थित उसकी दुकान से उसके बेटे अमित को भरत चिमनानी एवं उसका भाई मनीष चिमनानी अपनी दुकान में बुलाकर मारते पीटते हुये जबरदस्ती अपने साथ नया मोहल्ला स्थित अपनी दुकान ले गये हैं।
ड्यूटी अधिकारी उप निरीक्षक मदन सिंह द्वारा आरक्षक सतेन्द्र यादव एवं रोहित द्विवेदी जो पैट्रोलिंग मे थे को तत्काल नया मोहल्ला भरत चिमनानी की दुकान पर पहुंचने हेतु बताया गया, जिस पर दोनो आरक्षक नया मोहल्ला स्थित एक तेल की दुकान में पहुंचे जहॉ अमित मिला, अमित एवं भरत को दोने आरक्षक थाने लाने लगे तो भरत चिमनानी दोनो आरक्षकों से वाद विवाद करने लगा, वाद विवाद की जानकारी आरक्षकों के द्वारा वायरलैस सैट के माध्यम से दी गयी। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी ओमती श्री नीरज वर्मा हमराह स्टाफ को लेकर मोके पर पहुंचे एवं अमित तथा भरत चिमनानी एवं मनीष चिमनानी को लेकर थाने आये, पीछे पीछे कई दुकानदार एकत्र होकर थाना ओमती पहुंचे व पुलिस पर मारपीट का आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) कन्ट्रोलरूम मे मोजूद थे। घटना की जानकारी लगने पर स्वयं थाना ओमती पहुंचे एवं बातचीत की तथा निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया, थाने मे उपस्थित व्यापारी वर्ग के द्वारा लगातार पुलिस विरोधी नारे लगाये जाते रहे । पूरे घटनाक्रम के दौरान लगातार पुलिस बल के द्वारा संयम बरतते हुये भीड को शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं समझाने का प्रयास किया जाता रहा, जिन पुलिस कर्मियो के नाम बताये गये उनको तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच किया गया है, तथ्यों की जांच की जायेगी, जांच में दोषी पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
दोनो पक्षों को ध्यान मे रखते हुये तथ्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है। अंततः पुलिस की लगातार बातचीज एवं समझाईश पर शाम 7 बजे सभी थाने से रूखसत हुये।