TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 7999057770
एक संयुक्त पहल, महिला सुरक्षा की दिशा में
जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित िंसंह (भा.पु.से.) द्वारा जबलपुर की बालिकाओं एंव महिलाओं की रक्षा हेतु चलाये जा रहें ‘‘रक्षा संकल्प’’ अभियान के तहत आज दि0 02/08/18 को नीम खेड़ा गोर बरेला रोड स्थित डीपीएस स्कूल मे रक्षा सकंल्प मे स्कूल की छात्राओं, छात्रो से संवाद कायम कर उनकी जिज्ञासाओ का समाधान किया गया
इस कार्यक्रम के शुरूआत मे डीएसपी यातायात मनोज खत्री द्वारा छात्र/छात्राओं को यातायात संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई तथा सड़क पर केैसे सुरक्षित व सुगम तरीकें से चलकर अपनी मंजील तक पहुॅचें इसके बारे मे विस्तार से बताया इसी प्रकार मुसीबत के समय कोड रेड तथा डॉयल 100 बिना छात्र/छात्राओं के नाम को उजागर किये कैसे मनचलों से निपटती है छात्राओं को गलत नजर या गलत इरादे वाले मनचलों से कैसे छुटकारा दिलाती है के बारे मे विस्तार से डायल 100 के निरीक्षक एम.एल. गुप्ता द्वारा तथा कोड रेड टीम प्रभारी उप निरीक्षक निकिता शुक्ला द्वारा बताया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित िंसंह (भा.पु.से.) द्वारा छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर आत्मीयता से द्विपक्षीय संवाद बनाकर उनकी जिज्ञासाओं भरे प्रश्नो का समाधान पूर्वक उत्तर दिया तथा कार्यक्रम मे उपस्थित 1000(एक हजार) से अधिक छात्र/छात्राओं को एक दूसरे की रक्षा संकल्प की शपथ दिलाई तथा उत्तम प्रश्न-उत्तर वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया कार्यक्रम मे स्कूल के प्रबंधक डा0 एच.एल. प्रजापति(रिटा0 आई ए एस) प्राचार्य श्रीमति अर्पणा चौबे, सत्यनारायण प्रजापति एंव स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।