गाडरवारा : मौसम ने बदली करवट कहीं खुशी कहीं गम |
TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. जून के महीने से लेकर अब तक मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए ऐसा लगता है कि कहीं खुशी का वातावरण है तो कहीं गम का गाडरवारा तहसील एवं आसपास लगे ग्रामों में तेज बारिश होने से ही किसानों के चेहरों पर खुशी देखी जाने लगी है खुशी क्यों ना हो आखिर इंद्रदेव महाराज की कृपा से किसानों की धान की फसल बारिश होने से आज किसानों की फसल अच्छी देखी जा रही है किसानों ने बताया कि पिछले साल कम बारिश होने के कारण धान की फसल बर्बाद हो गई थी आज किसानों की खेती देखी जा रही है
आगे भी ऐसी बरसात अगर होती रही तो इस वर्ष धान की खेती में बहुत बड़ी फैजाबादी होगी अगर फसलों की बात करें तो इस वर्ष उड़द एवं मूंग की फसल भी अच्छी होने की संभावना है दूसरी और तेज बारिश के कारण गरीब तबके के नागरिकों के घरों में तेज बारिश के कारण पानी भर रहा है गंदे पानी के कारण बीमारियां चल रही है समाज के लोगों का कहना है कि अभी तक नगर एवं ग्राम में मच्छर मार पाउडर का छिड़काव शासन द्वारा नहीं किया गया है जिससे यह बरसाती कीटाणु मर सके इन हालातों को देखते हुए गरीब परिवारों में गम की पीड़ा बनी हुई है
जगह-जगह प्रधानमंत्री आवास के मकान टूटे पड़े हैं क्योंकि कहीं बरसात के पानी की समस्या देखी जा रही है कहीं शासन के अधिकारियों ने अभी तक 20 मकानों के नागरिकों के बैंक खाते में पैसा नहीं डलवाया है जिससे मकान टूटे पड़े यह बात बहुत बड़ी समस्या है बारिश के महीने में समाज सेवकों का आरोप है कि मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी बरसाती महीने में पानी की निकासी की व्यवस्थाओं को लेकर नगर ग्राम में कुछ नहीं करते जिससे गरीब नागरिक आज बहुत परेशानी में देखा जा रहा है मध्य प्रदेश शासन के अधिकारी नगर ग्रामों के हालातों को जाकर देखें और बिगड़ी हुई व्यवस्था में सुधार करने की कोशिश करें तो गरीबों को कुछ राहत मिल सकेगी
वहीं दूसरी ओर गाडरवारा नगर एवं आसपास के ग्रामों में आवारा मवेशियों से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि शासन द्वारा गौशालाएं के लिए भी अनुदान दिया गया है लेकिन मवेशियों की स्थिति जैसी की तैसी बनी हुई है गाडरवारा साईं खेड़ा रोड से नर्मदा पुल तक ऐसे कई जगह बरसाती मौसम में रोडों पर मवेशियों का बैठना सबसे बड़ी परेशानी उन लोगों को होती है जो अपने भाइयों से आना जाना करते हैं गौशाला समितियों के संचालकों को आदेश करें जिससे व्यवस्था मवेशियों की ठीक हो सके मध्यप्रदेश शासन को इस ओर ध्यान देना चाहि