TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा अपने अजीबो-गरीब बयान को लेकर घिर गए हैं. मंगलवार को उनकी सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. दरअसल, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन में कहा कि देश का घरेलू विमान किराया प्रति किलोमीटर के आधार पर ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है.
सिन्हा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई. बाद में सिन्हा को अपने बयान पर सफाई बी देनी पड़ी.
'ऑटो रिक्शा से भी सस्ता है हवाई सफर'
केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा,
"अगर आप देश के किसी भी बड़े शहर में ऑटोरिक्शा का किराया देखें तो यह करीब 8 से 10 रुपये प्रति किलोमीटर है.. अगर दो लोग ऑटोरिक्शा में सफर कर रहे हैं तो यह एक आदमी पर चार-पांच रुपया प्रति किलोमीटर होता है. अगर आप समय से पहले विमान का टिकट बुक करते हैं, तो यह चार रुपये प्रति किलोमीटर या उससे भी कम होता है, जोकि दुनिया में सबसे सस्ता है."
मंत्री ने कहा, "जाहिर है, मैं कम दूरी के लिए विमानों के उपयोग की बात नहीं कह रहा हूं. उसकी तुलना नहीं हो सकती, यह तो केवल यह बताने के लिए है कि हवाई किराया कितना किफायती है." उन्होंने कहा कि सस्ते किराए से भारत में विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
आलोचनाओं के बाद सिन्हा ने दी ये सफाई
सोशल मीडिया पर भारी आलोचनाओं के बाद जयंत सिन्हा को अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी. सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा, किलीमीटर के आधार पर देखें तो दुनिया में सबसे सस्ता हवाई किराया अपने देश में है. उन्होंने कहा कि मेरे कहने का यह मतलब कतई नहीं था कि आप छोटी दूरी के लिए भी हवाई सफर करें. छोटी दूरी के आधार पर तुलना कभी नहीं होनी चाहिए.