TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
भोपाल। अपनी चौथी पारी के लिए जनता का आशीर्वाद लेने प्रदेश भर में घूम रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब भाजपा कार्यकर्ता और जनता के बीच भारी विरोध का भी सामना करना पड़ रहा हैl सीधी जिले में पहुंची उनकी यात्रा में कई घटनाएं हुई, सीएम को काले झंडे दिखाए गए, यहां तक कि उनके रथ पर पथराव भी किया गयाl हालांकि सीएम को पत्थर नहीं लगा|
लेकिन यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा हैl भरी सभा में मंच पर सम्बोधित कर रहे मुख्यमंत्री की ओर किसी ने जूता फेंकाI हालांकि जूता उन्हें लगा नहींl जूता फेंकने की घटना के बाद तुरंत ही सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लियाl सीएम के काफिले पर पथराव की घटना के बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए , ओर सीधी जिले में हुई एक सभा का बताया जा रहा है| इस सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम को काले झंडे भी दिखाए गए और वापस जाओ के नारे लगेI बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा सीधी जिले में पहुंची, जहां सीएम को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा|
कहीं काले झंडे दिखाए गए तो कहीं पत्थर फेंके गएl हालांकि सीएम को चोट नहीं लगी, लेकिन सुरक्षा की नजर से यह बड़ी चूक मानी जा रही है, वहीं अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया हैI यहां मुख्यमंत्री शिवराज पर जूते फेंके गएl यह कांग्रेस का गढ़ था जहां इस तरह की घटना हुई| इस घटना को गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश बताया है, उन्होंने कहा है काफिले पर हमला करने वाले सभी आरोपी कांग्रेसी थे, इस मामले में अभी तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है,
गृहमंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैंI भाजपा ने इसे सीएम पर जानलेवा हमले की साजिश बताते हुए कांग्रेस पर इस साजिश को रचने का आरोप लगाया है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है इसके सबूत हमारे पास हैंI