पत्नी से दुखी होकर IPS सुरेंद्र ने खाया जहर, सुसाइट नोट में परिवारिक कलह का जिक्र! // ANI NEWS INDIA : P |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एसपी सिटी (आईपीएस) सुरेंद्र कुमार की आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। सुसाइड नोट में आईपीएस अधिकारी ने पारिवारिक और निजी तनाव का हवाला दिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट को फोरेंसिक जांच और हैंडराइटिंग से मैच के लिए भेजा गया है।
IPS का लिखा हुआ पत्र मिला
आईपीएस सुरेंद्र दास का लिखा हुआ पत्र मिला है, जिसकी पुष्टि एसपी पश्चिम संजीव सुमन ने की है। पत्र में लिखा है कि रोज-रोज छोटी-छोटी बातों को लेकर घरेलू झगड़ों से परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं। हालांकि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में किसी को दोषी नहीं ठहराया है। केवल उन्होंने घरेलू झगड़ों का जिक्र किया है।
हालत में नहीं है कोई सुधार
बता दें, कानपुर में भर्ती एसपी सुरेंद्र दार की हालत में कोई सुधार नहीं आ रहा है। मुंबई से डॉक्टर प्रणव ओझा की टीम उनकी जांच करने के लिए कानपुर पहुंच चुकी है। डॉक्टरों की टीम ने आईपीएस सुरेंद्र दास के शरीर से विषाक्त रक्त को निकाल स्वच्छ रक्त को चढ़ाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।