TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
सतना रामपुर बाघेलान -जिले की रामपुर बाघेलान में देशव्यापी एससी एसटी एक्ट के विरोध में पूर्ण बंद को लेकर सवर्ण समाज के युवाओं ने हनुमान गंज चौराहे में चक्का जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया
वही केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लेकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र के माध्यम से धरना स्थल पर विभागीय दंडाधिकारी कमलेश पाण्डेय को सौंपा इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा व्यवस्था मौजूद थी वही सवर्णों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय की गरिमा को गिराने का काम किया है ये सब बाते जनहित दरकिनार कर वोट की खातिर देश को वर्ग संघर्ष के दौर पर खड़ा कर दिया गया है
सरकार के एससी एसटी एक्ट के तहत सवर्णों को नारकीय दौर से गुजरना पड़ रहा है और जेल में जीवन गुजारने को मजबूर किया जा रहा है सत्ताधिशो द्वारा मंच के माध्यम से सवर्णों को माई के लाल के दम पर आरक्षण को रोक रोक ले जिन की धमकी खुले आम दी जा रही है जो न्याय संगत नहीं है इस प्रकार के बयान से सवर्णों की भावना को गिराने का काम किया जा रहा है
जिसके विरोध में आज सवर्ण समाज के लोगों ने अन्याय अत्याचार रोकने के लिए सड़क पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन करना पड़ा और शासन प्रशासन को अवगत कराते हुए एससी एसटी एक्ट में संशोधन कर आरक्षण की समाप्ति करने की बात कही और अगर समय रहते आंदोलन में संशोधन नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए समाज के लोग बाध्य होंगे जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी
इस दौरान संजय पाण्डेय विनय कुमार अग्निहोत्री सुशील सिंह सतीश शुक्ला राकेश त्रिपाठी विपिन पांडे पवन गौतम अखिलेश प्यासी आशीष त्रिपाठी गब्बर गौतम पंकज पांडे योगेश राधा मदन गोपाल त्रिपाठी सिद्धि शुक्ला सूरज पांडे दीप नारायण पांडेय सिंह दीपक गुप्ता अमन गुप्ता करण शुक्ला आदित्य द्विवेदी शिव नारायण पांडे वरुण शर्मा सूरज पांडे निखिल दुबे विजय यादव अमरजीत सिंह उत्तम साकेत अखिलेश प्यासी त्रिभुवन शर्मा अजय पांडे रत्नेश शुक्ला धर्मेश द्विवेदी कमला कांत द्विवेदी राम लोटन मदन कांत त्रिपाठी बबलू त्रिपाठी शिवम पयासी शुभम मिश्रा मुकेश त्रिपाठी संदीप गुप्ता प्रकाश पांडे दीपक पांडे रोहित पांडे कृष्ण चंद्र पांडे आज कई लोगों ने अपना सहयोग दिया