दमोह सांसद प्रहलाद पटेल को सपाक्स ने दिखाए काले झंडे: जनता ने चप्पलों को दिखा कर किया विरोध, आरक्षण विरोधी नारे भी लगाए |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपालI संसद में एससी-एसटी एक्ट को लेकर जो प्रावधान किए गए है उसके खिलाफ सवर्ण समाज ने मोर्चा खोल दिया है। इस आंदोलन के चलते भाजपा के नेताओं को कई जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
टीकमगढ़ शहर में एक कार्यक्रम में सांसद प्रहलाद पटेल को भी विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें सपाक्स ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया और जनता ने चप्पलों को दिखा कर विरोध किया।दमोह संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पटेल पार्टी द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। इस दौरान सपाक्स और आरक्षण उन्मूलन क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें एससी-एसटी एक्ट के विरोध में काले झंडे दिखाए।
कार्यक्रम में जब सांसद लोगों को संबोधित करना शुरू किया, इसी बीच वहां पूर्व से मौजूद सपाक्स और आरक्षण उन्मूलन क्रांति दल के आधा दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने आरक्षण विरोधी नारे लगाते हुये पटेल को काले झण्डे दिखाए और आरक्षण के खिलाफ नारेबाजी की।