कटनी : मध्य प्रदेश शासन से किसानों ने न्याय हक के लिए उठाई बुलंद आवाज |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा कटनी // आर. के. पाण्डे
कटनी - ढीमरखेड़ा क्षेत्र में किसानों के साथ हो रही दोहरी शासन की रणनीति से नाराज़ किसानों ने जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह को अपनी समस्यायों से अवगत कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा को लिखित शिकायत आवेदन कलेक्टर जिला कटनी को सौंपते हुए अपनी ब्याथा दुर्दशा सुनाते हुए न्याय मांगने की गुहार लगाई।
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.के खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए उन्नत खेती करने के अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं जिससे ढीमरखेड़ा क्षेत्र के किसानों द्वारा उन्नत खेती कर फसलों में अच्छी खासी पैदावारी बढ़ाई है लेकिन जिला कटनी तहसील ढीमरखेडा में किसानों द्वारा 25 ,30 क्विंटल धान फसल का उत्पादन किया जा रहा है जिस की खरीदी पर एकड़ के मान से सिंचित भूमि में 14 कुंटल एवं असिंचित भूमि 12 कुंटल सहकारी समिति के द्वारा प्रति एकड़ खरीदी की जा रही है
जबकि जिला जबलपुर तहसील सिहोरा में सिंचित भूमि प्रति 20 कुंटल खरीदी समिति द्वारा की जा रही है तहसील के किसानों में आक्रोश एवं अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं। तहसील के किसानों को उत्पादन के अनुसार प्रति एकड़ सिंचित 25 क्विंटल एवं असिंचित 22 कुंटल के मान से खरीदी कराई जाए तहसील ढीमरखेड़ा मैं किसानो को समान दृष्टि से देखते हुए अन्य जिलों की तरह पैदावारी के आधार पर खरीदी करवाई जाए
जनपद उपाध्यक्ष ढीमरखेड़ा ने कहा किसानों कि समस्यायों को ध्यान में रखते हुए । किसानों के साथ हो रहे अन्याय को न्याय दिलाने के लिए भरपूर प्रयास करूंगा एवं राहत दिलाकर ही चैन से बैठूंगा
इनका कहना
अनुविभागीय अधिकारी
इस समस्या को श्रीमान कलेक्टर महोदय जी के पास पहुंचा कर शीघ्र निराकरण करवाऊंगा