TOC NEWS @ http://www.tocnews.org/
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले : 77728 28778
बड़वाह- अग्रवाल डिसलरी प्रायवेट लिमिटेड को प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड की मनाही के बावजूद कंपनी के द्वारा दुषित जल को निरंतर नदियों व नालो में बहाया जा रहा हैं, जिससे आसपास के खेतों में बने कुओ का पानी पुरी तरिके से लाल हो चुका है एवं पीने योग्य भी नहीं रहा है ।
ज्ञात हो कि प्रदुषण बोर्ड से स्थानीय पत्रकार लोकेश कोचले के द्वारा प्राप्त आर टी आई जानकारी के आधार पर कंपनी प्रतिदिन पन्द्रह हजार लिटर शराब का निर्माण करती हैं तथा इसके निर्माण में प्रतिदिन लगभग 312 किलो लिटर पानी की खपत होती हैं । एसे में कंपनी से निकलने वाले प्रदुषीत जल को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदुषण बोर्ड के निर्देशो के अनुरूप ई टी पी प्रोसेस के द्वारा पुनः उपयोग करना चाहिए परंतु कंपनी खतरनाक अपशिष्ट युक्त दुषित जल को सिधे तौर पर खुले लगुन्स में डाल रही हैं जो रिसकर समिप स्थिति पड़ाली नदी को प्रदुषीत कर रहा है ।
एसे मैं आसपास के क्षेत्रों के जनमानस के जिवन पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ना निश्चित हैं । ज्ञात हो कि पड़ाली नदी में कई जंगली जानवर एवं पालतु मवेशी पानी पीते हैं, एसे मैं इन मुक निर्दोष पशुओं के साथ साथ स्थानीय लोगों का जिवन भी खतरे में है ।
बोर्ड को की गई है शिकायत, अभी तक कार्यवाही नहीं हुई
अग्रवाल डिसलरी प्रायवेट लिमिटेड के सम्बन्ध में जानकारी मिलते ही पत्रकार लोकेश कोचले के द्वारा प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड एवं अनुविभागीय अधिकारी बड़वाह को लिखित रुप से शिकायत की गई, जिस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टिम ने नदियों एवं नालो का सेम्पल लेकर परिक्षण हेतु लेब में भेजा , जिसकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारी श्री सत्येन्द्र सिंह ने कंपनी पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं ।