TOC NEWS @ http://tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
11 स्वच्छता दूत सम्मानित एवं 15 प्रतिभाएँ हुई पुरुस्कृत
गाडरवारा । स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता की जनजागृति के उद्देश्य से समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के आयोजन तथा नगर पालिका ब्रांड एम्बेसडर आशीष राय के प्रायोजन में स्वच्छता विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिवस किया गया था।
जिसमे शासकीय से लेकर अशासकीय विधालयों के सैकड़ों विधार्थियों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया था। जिसका पुरुस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह महात्मा गाँधी जंयती पर विवेकानंद वार्ड स्तिथ दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में अतिथियों द्वारा साईं बाबा एवं महात्मा गाँधी के तैलचित्र की पूर्जा आर्चना कर शुभारंभ किया गया। स्वागत उद्बोदन समिति प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया देते हुए कहा की स्वच्छता में जो कार्य किया जा रहे है उन्हें वास्तव में अनुशरण करने की आवश्यकता है।
स्वच्छता को किसी राजनैतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए। बल्कि इसमें जितना सहयोग दे सके उससे अधिक सहभागिता देनी चाहिए। इसके उपरांत ब्रांड एम्बेसडर आशीष राय ने सम्पूर्ण सदन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। और अपने उद्बोदन में कहा की यह पद सिर्फ जनजागृति के लिए होता है लेकिन मेरी सोच यह रही है की इसके माध्यम से धरातल पर कार्य कर सकूँ। जिसके तहत विधालयों में स्वच्छता शपथ,सार्वजनिक स्थनों पर साफ सफाई,स्वच्छता संगोष्ठी इत्यादि के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा से जोड़ने का एक भी प्रयास किया।
जिसमे हमने काफी हद तक हमे सफलता प्राप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा की स्वच्छता किसी की जबाबदारी नहीं, बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है इसके लिए हम सबको समर्पित होकर कार्य करना चाहिए। आज इस प्रतियोगिता के माध्यम से जिन प्रतिभगियों को पुरुस्कृत किया जा रहा है उन्हें ढेर सारी बधाईया देते हुए सभी से आवाहन करता हूँ की स्वच्छता की शपथ को अपने जीवन में उतारे और ऐसा कार्य करें की वह किसी के लिए मिशाल बन सकें।
जि.प.सदस्य गौतम पटैल ने कहा की ब्रांड एम्बेसडर आशीष राय द्वारा स्वच्छ पर किये गए कार्य धरातल पर भी दिखाई देते है जिनसे प्रेरणा मिलती है की हम भी ऐसे कार्य करें। अध्यक्षता नपा अध्यक्ष श्रीमति अनीता जायसवाल ने कहा की स्वच्छता के कार्यों में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए जिससे स्वच्छता बनी रहे क्योकि इससे बीमारियां नहीं फैलती, हम सदा स्वस्थ रहते है इसलिए आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखना जरुरी है।
नपा उपाध्यक्ष कमल खटीक,महंत बालक दास महाराज ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सदन को संबोदित किया। जिसके उपरांत स्वच्छता सेवा सम्मान से विशाल ठाकुर,संजय श्रीवास,इमरान खान,देवकी बाई,कुब्जा बाई,सुशीला बाई,रज्जु बाल्मीकि,देवकी बाई इत्यादि का सम्मानित किया गया। जिसके उपरांत स्वच्छता प्रतियोगिता के पुरुस्कार का वितरण किया गया।
जिसमे प्रथम पुरुस्कार तीन हजार एक रूपये,शील्ड आयरन देवपुरिया क्राइस चर्च कारमेंट स्कूल,दितीय पुरुस्कार दो हजार एक रूपये, शील्ड जयदीप कौरव दक्ष इंटनेशनल स्कूल, तृतीय पुरुस्कार एक हजार एक रूपये,शील्ड दीक्षा कुशवाहा कन्या शाला एवं बारहा सांत्वना पुरुस्कार में जया पांडेय कन्या नवीन,भावना बिजोरया सरस्वती स्कूल, शातक्षी मेहरा आदित्य पब्लिक स्कूल, नीरज कौरव शुद्धानंद विधायल, काजल राजपूत दक्ष इंटनेशनल स्कूल, मुस्कान कौरव टैगोर विद्या निकेतन, अंकित बढ़ई बीटीआई, वैशाली विश्वकर्मा एनपीएस, रमा गुजर नूपुर कारमेंट, अभय राजपूत आदर्श स्कूल, आयशा बी तपोवन विद्यालय, अनीषा पाली शारदा विधापीठ इत्यादि को शील्ड, मैडल एवं ग्रिफ्ट आइटम अतिथियों द्वारा प्रदान किये गए।
साथ ही सभी प्रतिभागी विधार्थियों को डस्टबिन, मेडल तथा प्रमाण पत्र दिया गया। मंच पर तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि राकेश पाठक,रंजन स्थापक,राव संदीप सिंह की उपस्तिथि प्रार्थनीय रही। तथा आयोजक मंडल द्वारा सभी अतिथियों का साईं चुनरी, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। आभार व्यक्त प्रदेश महामंत्री अरविन्द ममार एवं मंच संचालन बालकिशन कहार ने किया। इस अवसर पर पार्षद रितेश राय,संजय राजौरिया,चंद्रकांत शर्मा,केके गुप्ता,शक्ति सिंह,राजेश गुप्ता सहित समिति के सभी इकाई पदाधिकारी,सदस्य सहित सैकड़ो की संख्या में विधार्थी उपस्तिथ थे।