TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
शासन के निर्देशो को ताक में रख कर जिसपे चाहा कर दी कार्यवाही और जिसे चाहा दे (जाँच करने के नाम पर) दिया अभयदान।
हरदा. सिराली चारुवा मार्ग निर्माण दिनाक से ही अनियमित्ताओं और मनमानी के कारण अच्छा खासा चर्चाओ में बना है। साथ अब तो जिले की जनता को भी लगने लगा है के निर्माण एजेंसी के कार्यो की जाँच ना करने का मन जिला प्रशासन और इनके अधीनस्थ जिम्मेदारों ने बना लिया है
अभी वर्तमान में जुनापानी और ग्राम दीपगाव कला की सिमा से लगे एक निजी भूमि स्वामी की जमीन से मिट्टी और मुरम निकालने का काम धड़ल्ले से चल रहा है जब इसकी जानकारी हमारे द्वारा जिम्मेदारों से ली गई तो एक दूसरे का हवाला देते दिखाई दे रहे थे अब प्रश्न एक बार फिर खड़ा हो रहा है के अपनी जिम्मेदारियो से पल्ला झड़ते हुए कार्यवाही करने के वजाए एक दूसरे को जिम्मेदार बता कर मामले को एक दूसरे पर क्यों थोप रहे है।वही सवाल यह भी उठता है के क्या हमारे द्वारा सुचना देने के बाद भी कोई अधिकारी जाँच करके खाना पूर्ति करने के लिए आएगें।
क्या कहते है जिम्मेदार-
मुझे मौके पर ले जाकर खसरा नम्ब दिखा कर भूमि के बारे में पूछा तो गया था पर अनुमति के विषय में मुझे जानकारी नही है।
एच.एल.ठाकुर
राजस्व निरीक्षक दीपगाव कला।
में अभी बाहर हु जानकारी लेता हु अनुमति के विषय में मुझे अभी कोई जानकारी नही है।
महेंद्र सिंग चौहान
तहसीलदार सिराली
अनुमति शायद खनिज से ली होगी क्योकि हमे तो खनिज से अनुमति लेने के बाद एक प्रति लिपि देकर सुचना दी जाती हैआप खनिज विभाग में और जानकारी ले लीजिए।
वी.पी.यादव
अनुविभागीय अधिकारी खिरकिया
हमारे द्वारा कोई अनुमति नही दी गई हो सकता है। निर्माण एजेंसी ने दे दी हो।
अर्चना ताम्रकर
खनिज विभाग हरदा।