Public Health and Family Welfare Minister Tulsi Silat _ photo ANI NEWS INDIA |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज मंत्रालय में विभागीय कार्यभार सम्हालने के बाद अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में पर्याप्त साफ-सफाई रहे। साफ-सफाई के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।
इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वह स्वयं अस्पतालों में पहुँचकर देखेंगे और साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करेंगे। मंत्री श्री सिलावट ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ पहली परिचयात्मक बैठक में विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि परिवर्तन दिखना चाहिये।
योजनाओं और कार्यक्रमों के निर्धारित उद्देश्य के परिणाम भी लक्षित होने चाहिये। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल, सचिव श्री राजीव दुबे, डायरेक्टर डॉ. बी.एन. चौहान, एडिशनल डायरेक्टर स्वास्थ्य श्री विवेक श्रोती, सुश्री रूही खान सहित अन्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी दी।