TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ सिराली, जिला हरदा // शेख अफरोज : 76101 80313
हरदा | 04-जनवरी-2019 0 ग्रामीण विकास के कार्यो में अपेक्षित प्रगति नहीं, मजदूर भी ऐंगेज नहीं किए। कलेक्टर श्री एस विश्वनाथन ने आज ग्रामीण विकास के कार्यो की समीक्षा के दौरान इन कारणों के मद्देनजर चार सब इंजीनियरों सर्वश्री गौरव दुबे, दुर्गेश चौधारी, गोपाल बामने और विवेक भारद्वाज को कारण बताओ सूचना पत्र देने के निर्देश जिला पंचायात सीईओ श्री एचएस मीना को दिए।
इनमे से श्री विवेक भारद्वाज के दो अलग अलग मामलों में कार्य में लापरवाही पर 22 दिवस के वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर की नाराजगी संबंधितों के इस जवाब को लेकर रही कि अभी तीन माह पहले ही इस क्लस्टर का चार्ज मिला है। कलेक्टर ने माह सितंबर,अक्टूबर के आंकड़े निकलवाए वहां भी अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने हिदायत दी कि 15 दिनों में कार्यो में प्रोगेस दिख जाए।
इस दौरान लेबर एंगेजमेन्ट 80 प्रतिशत से अधिक सुनिश्चित करें। सभी पुराने कार्य 31 जनवरी तक पूरा कर लें।वहीं सब इंतजीनियर श्री सीपी राय ने केली ग्राम को आदर्श गांव के रूप में डेवलप करने के लिए बनाए प्लान बताने पर कलेक्टर की शाबासी पाई। अपने वन क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम केली को आदर्श ग्राम के रूप में डेवलेप करने के निर्देश दिए थे। प्लान में दो हजार की आबादी वाले केली ग्राम में वर्तमान में उपलब्ध सुविधाएं और ग्रामीणों की बेहतरी के लिए प्रस्तावित सुविधाएं जुटाने के लिए क्या क्या कार्य कराए जा सकते हैं,को दर्शाया गया है। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को आगे की कार्यवाही के लिए पाबंद किया।
कलेक्टर श्री विश्वनाथन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य एवं पूर्ति की जानकारी प्राप्त की। 80% लक्ष्य में 66% हासिल हुआ है। 31 जनवरी तक 100% टार्गेट पूरे करने के आदेश दिए जिससे कि जिला स्टेट रैंकिंग में टॉप पर आए। साथ ही मनरेगा के कार्यों की समीक्षा की और मनरेगा में जिले की रैंकिंग टॉप 3 पर आने की प्रशंसा की। उधर सीईओ श्री मीना ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बुरे प्रदर्शन होने के लिए झाड़पा सचिव श्री महेश जाट को सस्पेंड करने को कहा। प्रोग्रेस न होने पर नॉडल ऑफिसर व संबंधित लोगो को दण्डित किया जाएगा।
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री समेत संबंधित उपस्थित थे। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की 2 एवं 3 किस्त प्रदाय,प्रधानमंत्री आवास योजना के पूर्ण आवासो एवं लॉक आवास की नोडलवार समीक्षा,चतुर्थ चरण के मेसन प्रशिक्षण की समीक्षा, इंदिरा आवास योजना की समीक्षा,स्वच्छ सुंदर शोचालय अभियान की समीक्षा,पंचायत राज्य पंच परमेश्वर योजना आदि की समीक्षा की गई और जरूरी निर्देश दिए गए।