TOC NEWS @ www.tocnews.org
श्रीलंका के थिसारा परेरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बे ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में कहर बरपा दिया और तूफानी 140 रन ठोक डाले. वैसे इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन परेरा ने 13 छक्के लगाए और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. 320 रन के चेज में जब परेरा बल्लेबाजी के लिए आए तब तक मेहमान टीम के 121 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.
लेकिन जल्दी ही श्रीलंका के 7 विकेट 128 रन पर गिर गए. इसके बाद परेरा ने गदर मचा दिया और अपना पहला वनडे शतक जमाया . परेरा ने 74 गेंदों में 140 रन की पारी खेलने के दौरान 13 छक्के और 8 छक्के लगाए. वैसे उनकी टीम 46.2 ओवरों में 298 पर ऑलआउट हो गई और 21 रन से मैच हार गई.
इसे भी पढ़ें :- पीएनबी घोटाला : ईडी ने चोकसी की थाईलैंड फैक्टरी को कुर्क किया, 1314 करोड़ रुपये है कीमत
श्रीलंका की ओर से नंबर 7 या उससे नीचे की किसी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए शतक जमाने वाले दूसरे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं. हसन तिलकरत्ने ने साल 1995 में नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए शरजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ 100 रन बनाए थे. यह इस पोजीशन पर पहली वनडे सेंचुरी थी.
परेरा ने अपनी वनडे पारी के दौरान 13 छक्के लगाए. वह एक पारी में इतने छक्के लगाने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले यह रिकॉर्ड जयसूर्या के नाम था. जयसूर्या ने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे.
13 छक्के आजतक उस टीम के खिलाड़ी ने नहीं लगाए जो मैच हारी हो. वैसे ओवरऑल ये मैच में छठवीं बार लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं.
परेरा के 140 नंबर 7 पर पोजीशन पर बैटिंग करते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. न्यूजीलैंड के ल्यूक रॉन्की ने साल 2015 में इसी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए थे. वहीं मार्कस स्टोइनिकस ने साल 2017 में इसी पोजीशन पर बैटिंग करते हुए 146 रन बनाए थे. एशियाई खिलाड़ियों की बात करें तो धोनी ने साल 2017 में एशिया इलेवन की ओर से खेलते हुए अफ्रीका इलेवन के खिलाफ नंबर 7 पर बैटिंग करते हुए 139 रन बनाए थे. बहरहाल, ये रिकॉर्ड परेरा ने तोड़ दिया है.