नरसिंहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना कुछ गरीबों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है, यहाँ आवास योजना की दूसरी क़िस्त पाने के लिए 9 माह से दो दर्जन परिवार मसक्कत कर रहे हैं,नरसिंहपुर के तिंदनी रोड पर लगभग तीन दशकों से निवास कर रहे लोगों के लिए जब सरकार द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नही रहा,और आवास योजना की पहली किस्त आते ही सभी हितग्राहियों ने अपनी टपरिया तोड़कर मकान बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया,लेकिन गरीबों की खुशियों को कुछ रसूखदार सेठों की नजर लग गई,
रसूखदारों के दबाब में तिंदनी रोड पर निवास कर रहे करीब दो दर्जन हितग्राहियों की दूसरी क़िस्त नगर पालिका नरसिंहपुर द्वारा जारी नही की गई,लगभग 9 माह से इन दो दर्जन परिवारों का जीवन दूभर हो गया है,कोई व्यक्ति कर्ज इत्यादि कर अपना मकान बनाने का प्रयास कर रहा है,तो कोई किराये के मकान में रहकर जबरन किराया देने को मजबूर है,और कोई गरीब हितग्राही त्रिपाल इत्यादि तानकर बरसात एवं ठंड काटने को मजबूर है,ऐंसा नही की यहां सभी हितग्राहियों की क़िस्त रोकी गई है
एक ही लाइन में बन रहे मकानों में आधे हितग्राहियों की दूसरी क़िस्त जारी हो गई और आधे हितग्राहियों की रोक ली गई शासन प्रशासन की यह पक्षपात पूर्ण कार्यप्रणाली गरीबों के लिए सजा की भांति बन गई,इस संबंध में स्थानीय निवासी अनेकों बार नगर पालिका परिषद,नरसिंहपुर कलेक्टर एवं विधायक के पास अपनी फरियाद सुना चुके हैं लेकिन अब तक इस संबंध में शासन प्रशासन के जिम्मेदार कुछ भी नही कर पाए,और गरीब हितग्राही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर है।
जय रेवाखंड ने सौंपा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन
इस संबंध में जय रेवाखंड द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए,जल्द ही कार्यवाही किये जाने की मांग की गई, बुधवार को "जय रेवाखण्ड" द्वारा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए पूरी स्थिति से अवगत कराया गया। जय रेवाखंड के जिलाध्यक्ष ललित श्रीवास्तव द्वारा पहले नगर पालिका सीएमओ से चर्चा की गई एवं बाद में स्थानीय हितग्राहियों के साथ कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर जल्द ही तिंदनी रोड निवासियों की समस्या का समाधान किये जाने की बात कही गई,कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना द्वारा जल्द ही सीएमओ से बात कर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
जय रेवाखंड द्वारा जल्द ही कार्यवाही न किये जाने पर हितग्राहियों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी गई।ज्ञापन देने हेतु जिलाध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, समाजसेवी सुनील प्रजापति,नरेंद्र श्रीवास्तव,पुरषोत्तम श्रीवास्तव, मुकुंदी सेन,धरमदास चौधरी सोनू चौधरी,हेमराज सेन इत्यादि उपस्थित रहे।