TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ ढीमरखेड़ा जिला कटनी // रमेश कुमार पांडे : 95895 76205
कटनी / ढीमरखेड़ा - 108 रनों से ढीमरखेड़ा ने जीता फाइनल मुकाबला तहसील क्षेत्र के ग्राम खमतरा में फरवरी माह से स्वामी विवेकानंद क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा था जिस का फाइनल मैच रविवार दोपहर ढीमरखेड़ा की मिक्स इलेवन टीम और खमतरा गांव की स्वामी विवेकानंद क्रिकेट टीम के बीच खेला गया
मिक्स इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम के खिलाड़ियों ने 16 ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 201 रनों का लक्ष्य विवेकानंद क्रिकेट क्लब के सामने रखा जिसमे बॉबी फ्रांसिस ने 111 रनों में 10 छक्के सामिल थे विकाश चौहान ने 52 रनों का योगदान दिया शिवप्रताप बागरी ने 4 वॉल में 18 रन बनाए जिसे देखकर दर्शको में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को लेकर उत्साह था
विवेकानंद क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी महज 93 रन बनाकर ऑल आउट हो गए 108 रनों से मिक्स इलेवन टीम ने फाइनल मैच जीता कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का स्वागत सत्कार करा कर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी यश पाठक ने मिक्स इलेवन टीम के खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देखकर उन्हें जिले में आयोजित होने वाले साइना इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शामिल कराने की बात कही ज्ञात हो पिछले वर्ष उमर पानी अब्दुल कलाम क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में यश पाठक के द्वारा टूर्नामेंट कार्यक्रम को गोद लेकर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया था
इस वर्ष भी उनके द्वारा होनहार खिलाड़ियों को साइना इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शामिल करने से खिलाड़ियों में श्री पाठक के प्रति हर्ष हैं टूर्नामेंट समापन पर जिला पंचायत सदस्य पूजा देवी सिंह दिवाकर सिंह योगेश बत्रा रिजुल भसीन दिनेश मिश्रा अनूप दुबे अब्दुल कादिर खान जितेंद्र बेस काशीराम कुशवाहा राहुल बर्मन दीपक दुबे राजेश जयसवाल अजय गुप्ता पुष्पेंद्र मिश्रा रतन यादव विनोद पाल सुरेंद्र कुशवाहा सोहेल खान रोहित कोरी मिथुन जयसवाल पिंटू दुबे अमित तिवारी योगेश पटेल विक्रांत बर्मन आदि उपस्थित रहे .