सांसद श्री सिंधिया ने स्वसहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद गतिविधियों की ली जानकारी |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
शिवपुरी . क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के कार्यक्रम में भाग लेकर स्वसहायता समूह की महिलाओं से सीधा संवाद कर समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली। सम्मेलन में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी भी उपस्थित थी।
सांसद श्री सिंधिया ने पोलोग्राउण्ड में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्वसहायता समूहों द्वारा जो उत्पाद बनाए गए है, वो किसी भी कंपनी के उत्पादों से गुणवत्ता में कम नहीं है, लेकिन उन्हें सही बाजार उपलब्ध न होने के कारण सही दाम नहीं मिल पाते है, इसके लिए शासन उन्हें सही बाजार उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने चंदेरी में समूहों एवं कारीगरों द्वारा निर्मित साड़ी का उल्लेख करते हुए कहा कि कंपनियों को सीधे चंदेरी में लाकर उत्पादकों एवं खरीददारांे से सीधा संपर्क कराया गया है। जिसका परिणाम है, कि उत्पादकों को जहां सही दाम मिल रहे है, वहीं बीच में बिचौलिए भी खत्म हो गए है। सम्मलेन में म.प्र.डेराज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की स्वसहायता समूहों की महिलाए उपस्थित थी। इस मौके पर आजीविका मिशन के डॉ.अरविंद भार्गव ने एसआरएलएम द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने भी समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी ली।
क्षेत्रिय सांसद ने दो हितग्राहियों को मोट्रेटसाइकिल प्रदाय की
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पंचायतीराज प्रतिनिधियों के सम्मेलन में सांसद निधि योजना के तहत पुरानी शिवपुरी निवासी दिव्यांग श्री कृष्णा चतुर्वेदी और जनपद पंचायत पिछोर के ग्राम मोहारी निवासी श्री रामजीलाल जाटव को मोट्रेटसाईकिलें प्रदाय की।
सुरवाया में 71 हितग्राहियो को हुआ पेंशन राशि का वितरण
क्षेत्रीय सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम सुरवाया में विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत 71 हितग्राहियों को पेंशन राशि प्रदाय की।