शरद पवार NCP चीफ का ऐलान, 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. कह दी यह बात.... |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पुणे। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के अगले ही दिन एनसीपी चीफ शरद पवार ने आज कहा कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के दो लोग इस बार चुनाव लड़ रहे हैं और मुझे लगता है कि यही समय है जब मैं चुनाव न लडूं। शरद पवार 14 बार चुनाव लड़ चुके हैं।
दरअसल पवार के चुनाव लड़ने को लेकर पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग तरह की बातें सामने आती रही हैं। अक्टूबर 2018 में एनसीपी ने कहा था कि शरद पवार 2019 के लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन इसके बाद फरवरी 2019 में पवार ने लोकसभा चुनाव लडऩे की बात कही थी। गौरतलब है कि पवार ने 2014 की लोकसभा में भी चुनाव नहीं लड़ा था। उस समय चुनाव न लडऩे के अपने फैसले पर शरद पवार ने कहा था, मैंने चुनाव लड़ने का सिलसिला रोकने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को तीसरा चरण का चुनाव 23 अप्रैल को, चौथे चरण का चुनाव 29 अप्रैल को, पांचवें चरण का चुनाव 6 मई को, छठवें चरण का चुनाव 12 मई और सातवें चरण का चुनाव 19 मई को होगा। वहीं, रिजल्ट की घोषणा 23 मई को की जाएगी।