Jabalpur Engineering College |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ जबलपुर // प्रशांत वैश्य : 79990 57770
जबलपुर, जबलपुर के सबसे पुराने और ख्याति प्राप्त शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर को आज बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है । कॉलेज के सिविल एवं विद्युत इंजीनियरिंग विभाग को नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन से तीन वर्ष के लिए मान्यता प्राप्त हुई है ।
एक्रीडिटेशन प्राप्त होने के बाद जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को विभिन्न परियोजनाओं, शोध कार्य, छात्र फैलोशिप एवं डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन से वित्तीय मदद एवं संबद्ध सहयोग प्राप्त होगा ।
जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य एस.एस. ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार महाविद्यालय के एक्रीडिटेशन के लिए नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडिटेशन की टीम ने 22, 23 एवं 24 फरवरी को महाविद्यालय की सिविल इंजीनियरिंग एवं विद्युत इंजीनियरिंग विभाग का निरीक्षण किया था ।
आईआईटी रूडकी के रिटायर्ड प्रोफेसर जे.पी. गुप्ता की अध्यक्षता में गठित् एनबीए की इस टीम में आईआईटी एवं एनआईटी के प्रोफेसर शामिल थे । एनबीए से एक्रीडिटेशन प्राप्त होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने कॉलेज के छात्रों, प्राध्यापकों एवं स्टॉफ को बधाई दी है ।