अभिनन्दन की रिहाई में किसका था हाथ - अखिलेश यादव ने बताया |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
एटा : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) की रिहाई अमेरिका के कारण हो पाई, और यदि अमेरिका ने छोड़ने के लिए नहीं कहा होता तो पाकिस्तान पायलट को कभी नहीं छोड़ता.
अखिलेश ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा, "वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई में अमेरिका का हाथ था. अगर अमेरिका ने छोड़ने के लिए नहीं कहा होता तो पाकिस्तान हमारे पायलट को कभी नहीं छोड़ता. अब बताओ इसमें बीजेपी सरकार का क्या हाथ था?"
अखिलेश ने अमेरिकी पत्रिका के हवाले से कहा कि "एफ-16 विमान को नहीं गिराया गया था, तो हम बीजेपी सरकार की बात कैसे मान लें? आज अगर हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं तो इसके पीछे हमारे जवानों का हाथ है. "अखिलेश बुधवार को यहां जीआईसी इंटर कलेज में गठबंधन के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह यादव के समर्थन एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
अखिलेश यहीं नहीं रुके. उन्होंने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर भी बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार नक्सल समस्या को खत्म करने की बात करती थी, अब क्या हो रहा है? उसके विधायक की ही हत्या हो गई. इसके लिए जिम्मेदार कौन है?"
उन्होंने कहा, "आगरा एक्सप्रेसवे बनाकर हमने समझा हम अगड़े हो गए. लैपटॉप और विधवा पेंशन देकर हमने समझा कि हम अगड़े हो गए. लेकिन बीजेपी ने हमें पिछड़ा बना दिया. हमारे ऊपर आरोप लगता है कि हमने यादवों को नौकरी दी. यह बताएं कि इन लोगों ने आरक्षण में परिवर्तन क्यों किया?"
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, "स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर बस लूट हुई. गठबंधन को मिलावट कहने वाले डरे हुए हैं. बीजेपी बांटने का काम कर रही और गठबंधन जोड़ने का. " भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र पर उन्होंने तंज किया कि घोषणा पत्र से नौकरी की बात गायब है.