स्मार्ट सिटी घोटाला : 13 करोड़ के डस्टबीन 3 माह में खराब, बेकार हो गए स्मार्ट सेंसर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। शहर को क्लीन सिटी बनाने के लिए स्मार्ट सिटी कंपनी ने 150 स्थानों पर डस्टबिन लगाए थे लेकिन एमपी नगर चार इमली अरेरा कॉलोनी शिवाजी नगर शाहपुरा सहित कई स्थानों पर यह सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं इनके सेंसर खराब हो गए हैं
एमपी नगर के स्मार्ट डस्टबिन का एक ढक्कन खुलता है तो दूसरा बंद रहता है जबकि सेंसर के अनुसार इनको अपने आप खुलने और बंद होना चाहिए इस डस्टबिनके पास कचरे को सफाई कर्मचारी ही साफ करते हैं जिंसी के स्मार्ट डस्टबिन के ढक्कन का लीवर करीब एक पखवाड़े से खराब है लोग डस्टबिन के बाहर ही कचरा फेंक जाते हैं
डस्टबिन फ्री सिटी नहीं बन पाया भोपाल फैल रही गंदगी!
पुराने शहर में आज भी कचरा रोड पर फैला हुआ मिल जाता है इसका देखने सुनने वाला यह कोई नहीं है डस्टबिन तो रख दिए गए हैं लेकिन वह खाली पड़े रहते स्वच्छ भारत अभियान के तहत भोपाल नगर निगम ने लाखों करोड़ों खर्च कर दिए स्थिति बद से बदतर होती जा रही है तीन-चार दिन से भोपाल का कचरा खंती नहीं जा रहा है और यह भी पता नहीं लग पा रहा है आखिर कचरा खंती में ना जाकर कहां जा रहा है और इससे ज्यादा खराब हालात डोर टू डोर साइकिल रिक्शा के हैं एक साइकिल रिक्शे पर दो कर्मचारियों की ड्यूटी है ज्या
दातर रिक्शा कंडम पड़े हुए हैं और जो सही है उनसे कॉल किया जा रहा है जबकि डोर टू डोर से कचरा प्रतिदिन घरों से लेना चाहिए लेकिन डोर टू डोर वाले 2 दिन 3 दिन के बाद 1 दिन कचरा उठाने आते हैं भोपाल के सभी वार्डों की स्थिति एक जैसी है भोपाल नगर निगम कमिश्नर जोन 2 जोन समीक्षा कर रहे हैं उसके बाद भी निगम अधिकारी और कर्मचारी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है गर्मी भी अपने शबाब पर है और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है लेकिन वार्ड में कहीं भी फोक मशीन नहीं चलाई जा रही है जबकि हर जॉन फोग मशीन चलाने के लिए डीजल और पेट्रोल अलग से दिया जाता है भोपाल के किसी भी जॉन में और वार्ड में कहीं भी फोक मशीनों का इस्तेमाल नहीं हो रहा है