(एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश के किसान और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणजनों के जीवन स्तर में नये बदलाव लाने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। शासन की मंशा है कि किसान आर्थिक रूप सक्षम बनें। इसी उद्देश्य को लेकर मनरेगा के अंतर्गत (एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा है।
रायगढ़ जिले में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के दिशा-निर्देश में 9 विकासखण्ड के ग्राम पंचायतों में तीव्र गति से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामवासियों के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी का उन्नयन कर सार्थक उपयोग कर सके। छत्तीसगढ़ शासन इसे भलीभांति सजोने का कार्य कर रही है। गांव में जल संरक्षण, संवर्धन और खेती-किसानी के लिए मिट्टी को उपजाऊ बनाना, खेती-बाड़ी के लिए मिट्टी की उर्वरक क्षमता को बढ़ाने के लिए जोर दिया जा रहा है।
साथ ही बकरी पालन, गाय पालन, मछली पालन, बदख पालन को नया रूप देकर किसानों के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहे है, ताकि किसान आर्थिक रूप मजबूत बन सके। गांव में अधिकतर देखा जाता था कि बोर खनन करने के बाद भी जल स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश बोर पम्प बंद हो जाते थे, जिससे ग्रामीणजनों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना को मूर्तरूप दिया जा रहा है। नरवा के माध्यम से किसानों के पास पर्याप्त पानी की सुविधा उपलब्ध रहे और उन्हें वर्षा के पानी पर निर्भर न रहना पड़े और किसान भाई-बन्धु खेती-बाड़ी आसानी से कर सके।
रायगढ़ जिले के 9 विकासखण्डों में नरवा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में जीआईएस मेपिंग के आधार पर 13 नालों का चिन्हांकन किया गया है जिनमें से 122 ग्राम पंचायत लाभान्वित होगी। इस कार्य में कृषि, वन, जल संसाधन विभाग द्वारा सामूहिक क्षेत्रीय कार्य किया जा रहा है। नालों में पुसौर विकासखण्ड के केन्दवाई, केनसरा, सबकेलो नाला, सारंगढ़ विकासखण्ड के बेलपाली, बरमकेला के जीरानाला, धरमजयगढ़ के चीनीनाला, परसनाला, घरघोड़ा के कछार नाला,
तमनार का चीनीनाला, रायगढ़ के चक्रधरपुल नाला, खरसिया का पीडीझर नाला, दनतारा नाला, सपनई नाला, धरमजयगढ़ के कोड़ासिया नाला शामिल है। नरवा नाला के अंतर्गत एमआईटी, बोल्डर चेकडेम, ब्रशवुड चेकडेम, सिल्ट टे्रप, स्थायी स्टाप डेम, डाईक, डाईक कम बोल्डर चेक, नाला पाथ ट्र्रीटमेंट सरचनाएं शामिल है। इसी प्रकार घुरवा के तहत 9 विकासखण्डों के 114 ग्रामों का चयन किया गया है। जिनमें स्वप्रेरित से घुरूवा उन्नयन 33605, स्वीकृत 19286, जिनमें पूर्ण 10098 हो चुके है।