नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, भाजपा से कोई मंत्री नहीं, देखें पूरी लिस्ट |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पटना : बिहार में नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के 8 नए मंत्रियों को राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन ने शपथ दिलाई। जययू से श्याम रजक, बीमा भारती, संजय झा और नरेंद्र सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है. मंत्रिमंडल विस्तार के तहत जदयू कोटे से आठ विधायक, विधान पार्षदों को मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है।
जदयू ने केवल अपने कोटे से ही मंत्रिमंडल में मंत्रियों को शामिल किया है. इसमें जदयू के सहयोगी दल भाजपा को शामिल नहीं किया गया है. भाजपा के कोटे का एक पद खाली पड़ा है, लेकिन उसके बाद भी उसके एक भी मंत्री को शामिल नहीं किया गया.
इन मंत्रियों ने ली शपथ:
- 1. जदयू के संजय झा ने ली मंत्री पद की शपथ
- 2. जदयू के रामसेवक सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
- 3. जदयू के श्याम रजक ने मंत्री पद की शपथ ली
- 4. जदयू की बीमा भारती ने ली मंत्री पद की शपथ
- 5. जदयू के डॉ. अशोक चौधरी ने मंत्री पद की ली शपथ
- 6. जदयू के नरेंद्र नारायण यादव ने मंत्री पद की शपथ ली
- 7. जदयू के लक्ष्मेश्वर राय ने मंत्री पद की शपथ ली
- 8. जदयू के नीरज कुमार ने ली मंत्री पद की शपथ
नीतीश सरकार का कैबिनेट विस्तार, भाजपा से कोई मंत्री नहीं, देखें पूरी लिस्ट |
वहीं दूसरी ओर बिहार के उप मुख्यमंत्री और बिहार भाजपा अध्यक्ष सुशील मोदी ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे की खाली पड़ी मंत्री सीट को भरने को ऑफर दिया था. लेकिन भाजपा ने इसे भविष्य में भरने का फैसला किया है.'
बता दें, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद रिक्त हुए मंत्री पद भरने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. अभी तक नीतीश मंत्रिमंडल में कुल 25 मंत्री थे, जबकि इनकी संख्या 36 तक हो सकती है. जहां 2017 में भाजपा के साथ सरकार बनाने के समय अनुपातिक आधार पर भाजपा (BJP) को 14 मंत्री बनाने का कोटा मिला था, जिसमें उनके 13 लोग फिलहाल मंत्री हैं. लेकिन उनके कोटे के सारे विभाग भाजपा मंत्रियों के पास ही हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के पास वित के अलावा चार और विभाग हैं.
बता दें, नीतीश कुमार काफी लंबे समय बाद मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के तीन सदस्यों के लोकसभा चुनाव जीत जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार तय माना जा रहा था. लोकसभा चुनाव में नीतीश सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सफलता मिली है, जबकि आपदा व लघु सिंचाई मंत्री दिनेश चन्द्र यादव को मधेपुरा से और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस को हाजीपुर से जीत हासिल हुई है. इससे पहले ही कथित सृजन घोटाले में नाम आने के कारण मंजू वर्मा को समाज कल्याण मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद से नीतीश मंत्रिमंडल में कोई भी महिला सदस्य नहीं है.