पानी को लेकर ग्रेसिम उद्योग और ग्रामीणों के बीच विवाद, प्रशासन को बड़ी घटना होने का इन्तजार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
- ग्रेसिम के कर्मचारीयो व ग्रामीण के बीच विवाद को सुलझाने मे प्रशासन की भी रूचि नहीं
- पानी लेने पहुंचे ग्रेसिम कर्मचारी, ग्रामीणों ने विरोध कर वापस भेजा
चंबल मे उपलब्ध पानी अब ग्रेसिम उद्योग और ग्रामीणों के बीच विवाद का कारण बनता जा रहा है। नदी से पानी एकत्र के लिए ग्रेसिम उद्योग के अधिकारी मोटर पंप लेकर नरायन डेम पहुंचे तो ग्रामीणों ने विरोध कर उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया। क्यो कि वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी।
पानी लेने पहुंचे #ग्रेसिम_उद्योग कर्मचारी, #ग्रामीणों ने विरोध कर वापस भेजा
भीषण जल संकट को देखते हुए ग्रेसिम उद्योग द्वारा चंबल नदी स्थित नरायन डेम मे पानी संग्रहण का कार्य किया जा रहा है । उद्योग का एक अमला त्यागी जी महाराज के आश्रम स्थिर पिकनिक स्पॉट की ओर से पानी सिफ्टीग की योजना बना कर पहुंचा।
पानी लेने पहुंचे ग्रेसिम कर्मचारी, ग्रामीणों एवं श्रमिकों के बीच विवाद
जिसके लिए ग्रेसिम उद्योग के श्रमिकों द्वारा पानी की मोटर को नदी मे पानी के समीप उतारा गया । मोटर को देखते ही पास ही रहने वाले ग्रामीण आक्रोशीत हो गये और श्रमिकों को मोटर लगाने से मना करने लगे। इस घटना के दौरान ग्रामीणों एवं श्रमिकों के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई ।