Organizing-NTPC-Lara-Plant-Camp |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में एनटीपीसी लारा प्लांट अंतर्गत प्रभावित 9 ग्रामों के अधिग्रहित भूमि के संबंध में शेष मुआवजा राशि के भुगतान, बोनस हेतु पात्र भूमिस्वामी को बोनस का भुगतान राजस्व कर्मचारियों की टीम द्वारा संबंधित ग्राम के पंचायत मुख्यालयों में ग्रामवार 1 से 6 जून तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में राजस्व कर्मचारियों एवं एनटीपीसी प्रबंधन की उपस्थिति में निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। उक्त शिविर में भूमिहीनों के संबंध में सर्वेक्षित भूमिहीन के अतिरिक्त भी कोई व्यक्ति भूमिहीन का दावा प्रस्तुत करने पर उसका भी परीक्षण किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त कार्यालय दिवस में कार्यालयीन समय में भी भुगतान हेतु शेष मुआवजा राशि के भुगतान करने की कार्यवाही नियमित रूप से की जावेगी।
एसडीएम कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेष मुआवजा राशि एवं बोनस भुगतान के लिए 1 जून को ग्राम-झिलगीटार में शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह 2 जून को लारा में, 3 जून को आरमुड़ा एवं महलोई में, 4 जून को देवलसूर्रा में, 5 जून को छपोरा में तथा 6 जून को ग्राम बोडाझरिया, कांदागढ़, ठेंगापाली एवं रिंयापाली में शिविर का आयोजन किया जाएगा।