आबकारी विभाग ने किया 250 लीटर देशी, विदेशी एवं महुआ शराब जब्त, सवा तीन टन महुआ लाहन भी जब्त |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
रायगढ़, कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने अपने स्टॉफ को अवैध शराब बनाकर बेचने और कोचिया को पकडऩे के लिए सघन अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री इन्द्रबली सिंह मारकण्डेय और श्री रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षकों ने 76 प्रकरण कायम किये है,
जिसमें 250 लीटर देशी, विदेशी और महुआ शराब के साथ सवा तीन टन महुआ लाहन भी जप्त किया है। इस जप्त सामग्री का बाजार मूल्य पौने चार लाख रूपये (3.75 लाख) आंका गया है। रायगढ़ में आबकारी उप निरीक्षक श्री आशीष उप्पल ने रामभांठा संजय मैदान में पुनू राम ब्रज पिता स्व. रामप्रसाद, कैलाश भारद्वाज पिता नारायण, रामाशंकर कुर्रे पिता विश्वास और सूरज ब्रज पिता बुधराम को अवैध रूप से शराब का कारोबार करते पाये जाने पर गिरफ्तार किया। कोड़ातराई में मेन चौक के पास अनिल कुमार सिंह पिता ललन सिंह और पुरूषोत्तम चंद्रवंशी पिता हेमंत को सार्वजनिक स्थान में मदिरापान करते पाये जाने पर प्रकरण कायम किया गया।
श्री रमेश सिदार आबकारी उपनिरीक्षक ने वी.आई.पी. ढाबा गेरवानी के संजय सिंह पिता हरिनंद सिंह को ढाबा में 08 पाव इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की और एक बोतल ओल्ड मंक रम बेचने के लिए रखे हुए पाये जाने पर प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया। ग्राम भगोरा थाना चक्रधर नगर के बालकृष्ण मिर्धा पिता दुकालू, कोसमपाली के सनातन महंत पिता कन्हाई दास और भेलवाटिकरा के पेतराम चौहान पिता संतुराम को अवैध रूप से शराब पिलाते पकड़ा गया।
श्री सी.एस. नेताम, आबकारी उपनिरीक्षक ने बरमकेला के गोबरसिंघा गांव में भुवनेश्वर साहू पिता दसीया साहू को उड़ीसा राज्य से स्मगलिंग कर लाई गई बीयर और महुआ शराब के पाउच बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के पास से 03 बोतल हंटर बीयर और 14 पाउच महुआ शराब के बरामद हुए। तस्करी कर लाई शराब को जप्त एवं आरोपी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय सारंगढ़ में पेश किया जा रहा है। उपरोक्त कार्यवाही में एडीईओ श्री रमेश कुमार अग्रवाल के साथ आबकारी आरक्षकों में श्री शिव वैष्णव, जय तिर्की, उमा शर्मा और दसराम सिदार शामिल थे।