Vodafone का नया प्रीपेड प्लान पेश, 70 दिनों की वैलिडिटी, 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
वोडाफोन ने 299 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 3GB डेटा और 70 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
नई दिल्ली: वोडाफोन टेलीकॉम सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए लगातार नए प्रीपेड प्लान जारी कर रही है। दोनों टेलीकॉम कंपनियों (वोडाफोन आइडिया) के मर्ज होने के बाद भी कंपनी लगातार नए प्लान जारी कर रही है। पिछले कुछ महीनों में टेलीकॉम ऑपरेटर ने कई प्रीपेड प्लान जारी किए हैं। हाल में ही कंपनी ने 16 रुपए का फिल्मी रिचार्ज प्लान और 229 रुपए का प्रीपेड प्लान जारी किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा लाभ मिलता है।
वोडाफोन ने नया प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत 299 रुपए है। ये प्लान 70 दिनों की वैधता के साथ आता है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समयावधि में सब्सक्राइबर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें एसटीडी और रोमिंग दोनों प्रकार की कॉल शामिल हैं। वहीं यूजर्स को पूरी समयावधि के लिए 3 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को 1000 एसएमएस भी मिलते हैं।
ध्यान दें कि इस प्लान में मिल रहा 3 जीबी डेटा प्रति दिन के लिए नहीं है बल्कि ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए दिया जा रहा है। ऐसा ही एसएमएस के मामले में भी है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए ज्यादा बेहतर है, जो कम डेटा इस्तेमाल करते हैं और वॉइस कॉलिंग ज्यादा करते हैं। इस प्लान में कोई टॉक टाइम भी नहीं मिलता है।
गौरतलब है कि वोडाफोन ने हाल में ही 229 रुपए का प्रीपेड प्लान जारी किया था। इस प्लान में यूजर्स को लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स मिलती हैं। इसके साथ ही प्लान में 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। वोडाफोन के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यानी पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान में वोडाफोन अपने ग्राहकों को वोडाफोन प्ले एप का सब्सक्रिप्शन दे रही है।