अयोध्या मामले में फैसला आने पर कासगंज में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्रवाई, युवक गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अयोध्या राम जन्म भूमि पर फैसला आने के बाद की खबर से पुलिस ने सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ा दी थी। सोशल मीडिया पर लगातार पुलिस नजर रखे थी। कासगंज में शनिवार को एक युवक द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस प्रशासन ने मीडिया निगरानी सेल बनाया था। शनिवार को फैसला आने पर दोपहर बाद पटियाली के मोहल्ला कटरा निवासी अंकुर मिश्रा पुत्र रामौतार मिश्रा ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
सोशल मीडिया निगरानी सेल ने पोस्ट देखने के बाद उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। डीएम सीपी सिंह एवं एसपी सुशील घुले ने मामले को गंभीरता से लिया और पटियाली पुलिस को निर्देश दिए कि तत्काल आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करें और पोस्ट को सोशल मीडिया से डिलीट कराएं।
पटियाली कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को घर से गिरफ्तार कर लिया है। अफवाह फैलाने और आपत्तिजनक पोस्ट कर भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि युवक अंकुर ने आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की। प्रतिबंध के बावजूद भी पोस्ट शेयर करना और अफवाह फैलाना पूरी तरह अपराध है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।