TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
जबलपुर . मण्डला जिले के अंजनिया में पदस्थ वनरक्षक आनंद कुमार झारिया को जलाऊ चट्टों की बिक्री राशि में हेराफेरी के आरोप में प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर मण्डला वनमण्डल पूर्व के वनमण्डलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
जबलपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र में 6 सितम्बर 2019 के अंक में प्रकाशित समाचार " वनरक्षक ने शासकीय पैसा लिया अपने खाते में " में कहा गया था कि वनरक्षक अंजनिया द्वारा जलाऊ चट्टों की राशि अपने खाते में जमा की जा रही है। इस खबर को संज्ञान में लेकर संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने मुख्य वन संरक्षक को जांच करने के निर्देश दिए।
वनमण्डलाधिकारी सामान्य पूर्व मण्डला वनमण्डल से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि वनरक्षक द्वारा निस्तार सीजन 2019 के जलाऊ चट्टों के अलग-अलग दिनांकों में विक्रय उपरांत विक्रय मूल्य की राशि को अपने खातों में जमा रखना और चट्टों की संख्या में कमी की खबर सही पाई गई। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के तथ्य जांच में सत्य पाए जाने के आधार पर वन रक्षक अंजनिया आनंद कुमार झारिया को निलंबित किया गया।