झाबुआ से मुलताई पैदल पहुंचे 23 मजदूर, युवाओं ने करवाया भोजन, प्रशासन ने करवाई बस की व्यवस्था |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // राकेश अग्रवाल : 7509020406
मुलताई। बुधवार की सुबह झाबुआ से पैदल चलते हुए 23 मजदूर मुलताई पहुंचे, जहां उन्हें नगर के युवाओं एवं भाजपा नेता हनि सरदार द्वारा भोजन पानी की व्यवस्था करवाई गई। इसके बाद एसडीएम को सूचना देकर मजदूरों को गांव तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने के लिए आग्रह किया गया।
जिसके बाद एसडीएम ने सभी मजदूरों को गांव भेजने के लिए बस की व्यवस्था की। सभी मजदूरों ने मुलताई के युवाओं का आभार प्रकट किया हैै। मां हिंदु संगठन के सदस्य मयंक पाठक ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पैदल चलते हुए मजदूर भाई मुलताई पहुंचे है। तुरंत ही समिति के सभी सदस्यों को सूचना दी गई। समिति के सदस्य निखील जैन, प्रकाश गिरहारे द्वारा तुरंत ही सभी मजदूरों के लिए भोजन बनवाने की व्यवस्था की गई।
समिति के सदस्यों ने भाजपा नेता हनि सरदार को मजदूरों के आने की सूचना दी। सूचना मिलते ही हनि सरदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुलताई अस्पताल में डाक्टर पल्लव अमृतफले से संपर्क किया और सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इसके बाद सभी मजदूरों को बिठाकर भोजन करवाया गया और पानी की व्यवस्था की गई।
इधर हनि सरदार द्वारा तुरंत ही एसडीएम से चर्चा कर बताया गया कि मजदूरों को बोरदही के नरेला जाना है, मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था करवाई जाए। एसडीएम ने तुुरंत ही बस की व्यवस्था करवाई। जिसके बाद सभी मजदूर बस में सवार होकर बोरदही के लिए रवाना हो गए।