लोग लापरवाह, प्रशासन लाचार, बिना मास्क के बाजार में पहुंचे लोगों का पुलिस-प्रशासन ने बनाया चालान |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
मुलताई, जिला बैतूल
मुलताई। गुरूवार बारिश तथा शनिवार बंद के बीच शुक्रवार नगर में भारी संख्या में लोग ग्रामीण अंचलों से बाजार में खरीदी करने पहुंचे जिसमें अधिकांश लोग बिना मास्क लगाए थे। सूचना पर पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने बाजार में पहुंचकर बिना मास्क लगाए एवं दुपहिया वाहनों पर तीन-तीन बैठने वाले लोगों के चालान बनाए गए
इस दौरान जहां बाजार मे हड़कंप मच गया वहीं इसके बावजूद भी लोग लगातार नियम तोड़ते देखे गए। मुख्य मार्ग पर भीड़ में चालान बनाने से लोग छोटे मार्गों तथा गलियों से वाहन लेकर भागते नजर आए वहीं बड़ी संख्या में चौपहिया वाहनों का भी चालान बनाया गया जिसमें लोग मास्क नही पहने थे। एसडीएम सीएल चनाप, थाना प्रभारी मनोज सिंह, सीएमओ राहुल शर्मा, नायब तहसीलदार सृष्टि शाह एवं याचिका परतेती सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अमले ने जयस्तंभ चौक से लेकर पुराने बेरियर नाके तक लगभग दो घंटे तक सतत कार्रवाई की।
चालान काटकर दिए निशुल्क मास्क
प्रशासनिक अमले द्वारा चालान काटने के बाद बिना मास्क पहने लोगों को मास्क वितरित किए गए। सीएमओ राहुल शर्मा ने बताया कि ग्रामीण अंचलों से आए लोग नियमों का पालन नही कर रहे हैं वहीं बिना मास्क के उचित शारारिक दूरी के नियमों का भी पालन नही कर रहे हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण चल रहा है इसलिए लोगों को स्वयं जागरूक होकर मास्क पहनना चाहिए इसके लिए प्रशासन की कार्रवाई की राह नही देखना चाहिए।
लगातार कार्रवाई के बावजूद असर नहीं
इधर शुक्रवार मुख्य मार्ग पर बिना मास्क पहने वाहन चालकों पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया वहीं इसके बावजूद लोग बिना मास्क के वाहन चलाते हुए नजर आए। पूरे मामले में एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई के बावजूद भी धड़ल्ले से बिना मास्क पहने नगर में आ रहे हैं जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। उन्होने बताया कि ग्रामीण अंचलों में कोरोना पाजेटिव मरीज मिल रहे हैं इसलिए ग्रामीण अंचलों से आ रहे लोगों को नियमों का पालन करना आवश्यक है लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं वहीं प्रशासन द्वारा भी समझाईश एवं कार्रवाई की एक सीमा है।
प्रतिदिन बनाए जाएगें चालान
इधर बाजार में बढ़ती भीड़ और लोगों की लापरवाही के चलते अब पुलिस द्वारा प्रतिदिन बिना मास्क पहने वाहन चालकों के चालान काटे जाएगें। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शुक्रवार लगभग 25 चालान काट के 6 हजार रुपए वसूले गए हैं। इसी तरह प्रतिदिन मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर चालान काटे जाएगें इसलिए लोग जागरूकता का परिचय देते हुए नियमों का पालन करें तो बेहतर है अन्यथा जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें क्यों कि भीड़ बढऩे के साथ ही स्थिति खराब हो रही है।