पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) मोही जलाशय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मोहि मंदिर समिति द्वारा वृक्षारोपण |
ब्यूरो चीफ पांढुर्ना, जिला छिंदवाड़ा // पंकज मदान : 9595917473
पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) मोही जलाशय स्थित शिव मंदिर प्रांगण में मोहि मंदिर समिति द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया
इस अवसर पर 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया पौधारोपण कार्यक्रम में समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रकाश शांडिल्य का योगदान सराहनीय रहा प्रकाश शांडिल्य पूर्व में सिंचाई विभाग में चौकीदार के पद पर मोही जलाशय पर ही कार्यरत थे पिछले वर्ष वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
और शिव मंदिर की स्थापना प्रकाश शांडिल्य की प्रेरणा से मोहि जलाशय से पर की गई है वर्तमान में मोही जलाशय परिसर में शिव मंदिर सुंदर रूप ले चुका है. जो बहुत ही रमणीक स्थान है पिछले वर्ष मोही जलाशय शिव मंदिर संस्थान द्वारा इसे पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए भी तत्कालीन लोक निर्माण विभाग के मंत्री सुखदेव पांसे को ज्ञापन सौंपा था तथा पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग की थी. जो अभी तक पूरी नही हुई है.