गेंहू खरीदी की तारीख बढ़ाए या तीन सौ रुपये समर्थन मूल्य दे : मालपानी |
ब्यूरो चीफ नागदा, जिला उज्जैन // विष्णु शर्मा : 8305895567
अपने हाथों से ट्रक में लोड करवाये बारदान
नागदा- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि बसंत मालपानी अपने साथियों के साथ बेरछा व टूटियाखेड़ी गेंहू खरीदी केंद्र पर पहुचे। किसानों तथा सोसाइटी स्टाफ से रूबरू हुए। सोसाइटी पर पहुँच कर देखा की बारदान की कमी के कारण किसान पांच दिनों से खुले में अपनी उपज लेकर खड़े है।
मानसून की दस्तक के कारण ट्रैक्टर मे खुले पड़े गेंहू को लेकर चिंतित है। मालपानी ने किसानों को पीने के पानी की बोतलें प्रदान करते हुवे किसानों के साथ दो किलोमीटर पैदल चलकर वहाँ मौजूद किसानों की समस्या जानी। दोनो केंद्रों से आने के बाद नागदा वेयर हाउस पहुँच कर बेरछा व टूटिया खेड़ी के बारदान ट्रक में लोड करवाये।
इसके पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व जिला कलेक्टर को एक मांग पत्र मेल कर मांग की है की नागदा खाचरौद के समस्त खरीदी केंद्रों पर पर्याप्त बारदान शीघ्र उपलब्ध कराए।साथ ही जिन किसानों का पंजीयन हो चुका है उसकी पूरी उपज खरीदने के लिए खरीदी की तारीख बड़ाई जावे।
अगर सरकार पंजीयन वाले किसानों की उपज नही ले सकती तो उन किसानों को 300 रुपये समर्थन मूल्य तत्काल दे ताकि किसान मंडी मे जाकर व्यापारी को अपनी उपज बेच सके। साथ ही उपज बेच चुके किसानों की उपज राशि शीघ्र दे जिससे वे आगामी फसल की तैयारी कर सके। वही खुले में ट्रेक्टरो मे लदा गेंहू अगर गिला भी हो जाये तो उसे लेने का आदेश जारी करे।
मालपानी ने मांग पत्र में बताया की नागदा खाचरौद क्षेत्र मे अभी लगभग 80 हजार से एक लाख क्विंटल अनाज तुलना बाकी है इसलिए प्रत्येक खरीदी केंद्र पर तौल काटे, हम्माल की संख्या बड़ाई जाए, वही पर्याप्त बारदान की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हर्षद शर्मा,भाटी,अर्जुन शर्मा,भारत भावद्रीय,ऋतुराज भाटी साथ थे।