Monday, January 22, 2018

यात्री से रिश्वत ली तो जाएगी टीटीइ की नौकरी, जारी मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 155210

रिश्वत टीटीइ के लिए इमेज परिणाम

कोलकाता । पीक सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों में बर्थ मुहैया कराने तथा जनरल टिकट धारक को आरक्षित कोच में सफर कराने के लिए चेकिंग स्टाफ द्वारा घूस लेने की परंपरा नई नहीं है। घूसखोर कर्मचारियों के चलते रेलवे को फजीहत का सामना भी करना पड़ता है। रिश्र्वतखोरी की प्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सख्त रूख अख्तियार किया है।

जोनल रेलवे को फरमान जारी कर विजिलेंस, आरपीएफ और कामर्शियल विभाग की टीम को संयुक्त रूप से छापा मारने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यात्रियों से बातचीत कर घूस लेने वाले चेकिंग स्टाफ को चिन्हित कर उसके खिलाफ निष्कासन तक की कार्रवाई करने की हिदायत दी गई है। बोर्ड ने घूसखोर रेल कर्मचारियों की सूचना देने को यात्रियों के लिए मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 155210 भी जारी किया है।

रेल सूत्रों के अनुसार एडीशनल मेंबर/ कामर्शियल (रेलवे बोर्ड) राजीव दत्त शर्मा द्वारा जारी पत्र में हाल ही में पश्चिमी रेलवे में चेकिंग स्टाफ द्वारा स्लीपर कोच में सामान्य टिकट धारक से घूस लिए जाने की घटना का हवाला दिया गया है। जोनल रेलवे को भेजे गए पत्र में चेकिंग स्टाफ (टीटीइ) की घूसखोरी को रोकने के लिए विजिलेंस, आरपीएफ और वाणिज्य निरीक्षक को संयुक्त रूप से ट्रेनों में खासकर रिश्र्वतखोरी के लिए चर्चित ट्रेनों में छापामारी करने के निर्देश दिए गए है।

हिदायत दी गई है कि ट्रेनों में अनारक्षित टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के साथ बातचीत कर इसकी जांच की जाए की टीटीइ ने आरक्षित कोच में सफर कराने के लिए यात्री से गैर कानूनी रूप से कितने रुपये लिए हैं। यदि यात्री चेकिंग स्टाफ द्वारा रुपये लिए जाने की पुष्टि करता है तो ऐसे स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई भी की जाए। घूसखोरी पकड़ने के लिए टीम को टीटीइ रनिंग रूम में भी पहुंचकर जांच के आदेश दिए गए हैं।

बोर्ड ने रिश्र्वत लेने वाले रेल कर्मचारियों को पकड़ने के लिए मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 155210 भी जारी किया है। ताकि किसी भी यात्री से घूस मांगे जाने पर उसकी सूचना उक्त हेल्पलाइन नंबर पर दी जा सके। पत्र में सभी स्टेशनों पर सार्वजनिक घोषणा प्रणाली के जरिए टीटीइ समेत अन्य रेल कर्मचारियों को घूस नहीं देने के बाबत यात्रियों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जोन के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक को प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन के जरिए मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 155210 का प्रचार करने को भी कहा गया है। बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से आदेश का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

हावड़ा सीनियर डीसीएम जीसी प्रधान ने कहा, ट्रेनों में विजिलेंस जांच का नियम पहले से ही है। लेकिन बोर्ड ने पुराने नियम में सुधार कर और सख्त किया है। रेलवे बोर्ड के आदेश का शीघ्र ही पालन शुरू कर दिया जाएगा।

तेहरन स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में सलमान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड

तेहरान स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में सलमान को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड के लिए इमेज परिणाम

नई दिल्ली। जहां एक ओर 63वें फिल्मफेयर अवार्ड में सलमान खान की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया गया था। वही दूसरी ओर तेहरन स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म सबकी फेवरेट बन गई। साल 2016 में रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म सुल्तान को बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही है।

तेहरन फिल्म फेस्टिवल में इसे बेस्ट फिल्म के अवार्ड दिया गया। सलमान खान को बेस्ट एक्टर और अनुष्का शर्मा को बेस्ट एक्ट्रसेस का अवार्ड दिया गया।
शो के दौरान फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने कहा, ‘सुल्तान’ ने अपनी प्रभावशाली कहानी के बल पर बोर्डर के बाहर भी अपना जादू चलाया है। मैं और मेरी टीम तेहरन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फिल्म फेस्टिवल को उनके द्वारा फिल्म को दिए गए प्यार के लिए धन्यवाद करते हैं।

क्या है सुलतान की कहानी-
‘सुल्तान’ की कहानी एक पहलवान पर आधारित है जो केवल एक लड़की से प्यार करने के कारण पहलवान बनता है और इसमें जीत भी हासिल करता है। धीरे-धीरे वह अच्छा पहलवान बन जाता है और वह अपनी पहलवानी को ज्यादा महत्व देने लगता है जिस वजह से उसकी पर्सनल लाइफ भी प्रभावित होती है और उसका परिवार बिखर जाता है।

र‍िलीज से पहले ही ह‍िट हुई पद्मावत, कई शहरों में शो हाउसफुल

फ‍िल्‍म पद्मावत के लिए इमेज परिणाम

पद्मावत की ओपनिंग कितनी जबरदस्त होने वाली है, इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है. कई बड़े शहरों में कुछ शोज हाउसफुल हो चुके है.

संजय लीला भंसाली की फ‍िल्‍म पद्मावत की ट‍िकटों की एडवांस बुक‍िंग शुरू हो गई है. फ‍िल्‍म पद्मावत कई स‍िनेमाघरों में 24 जनवरी को ही द‍िखा दी जाएगी. इसके बाद 25 जनवरी से फ‍िल्‍म बाकी स‍िनेमाघरों में द‍िखाई जाएगी. फिल्म की ओपनिंग कितनी जबरदस्त होने वाली है, इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है. कई बड़े शहरों में कुछ शोज हाउसफुल हो चुके है, जबकि कुछ तेजी के साथ भर रहे हैं।
 
 
बुक माई शो ने ट्वीट करके एडवांस बुक‍िंग शुरू करने की जानकारी दी है एडवांस बुक‍िंग शुरू हो गई है और अगर आप ये फ‍िल्‍म देखना चाहते हैं, तो 24 जनवरी शाम 6:15 बजे से फ‍िल्‍म का प्रसारण शुरू हो जाएगा. जहां तक ट‍िकट की कीमतों की बात है, तो इसकी ट‍िकट महंगी है.
 
 
नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंड‍िया और PVR लॉज‍िक्‍स इंड‍िया मॉल में आपको इस फ‍िल्‍म के ल‍िए 400 रुपये देने होंगे. 24 तारीख को मॉल ऑफ इंड‍िया में पद्मावत के छह शो द‍िखाए जाएंगे और भारी व‍िरोध के बाद भी इन शोज की सीटें तेजी से भर रही हैं, जबक‍ि शाम के कई शो फुल हो गए हैं. वहीं वेब स‍िनेमा ने शाम 6:45 और 10 बजे के शो की ट‍िकट 1150 रुपये की है और आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि दोनों शो हाउसफुल हो गए हैं. यही हाल पीवीरआर गुरुग्राम, पीवीआर वसंतकुंज, डीएलएफ साकेत का है.

Ghoomar घूमर सांग जारी देखें Full Video Song चित्तौड़गढ़ किले से महिलाओं ने निकाला चेतावनी मार्च, दी जौहर की धमकी


TOC NEWS

चित्तौड़गढ़ में हजारों महिलाओं ने प्रशासन को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने या फिर उनके जौहर के लिए तैयार रहने की चेतावनी देने के लिए रविवार को तलवार लहराते हुए एक 'चेतावनी मार्च' निकाला.

Padmaavat row: चित्तौड़गढ़ किले से महिलाओं ने निकाला चेतावनी मार्च, दी जौहर की धमकी

जयपुर: फिल्म 'पद्मावत' को लेकर राजस्थान में विरोध बढ़ता ही जा रहा है. चित्तौड़गढ़ में हजारों महिलाओं ने प्रशासन को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने या फिर उनके जौहर के लिए तैयार रहने की चेतावनी देने के लिए रविवार को तलवार लहराते हुए एक 'चेतावनी मार्च' निकाला.

प्रदर्शनकारियों में महिलाएं थी, जिन्होंने पहले ही चित्तौड़गढ़ में जौहर (आग में कूदकर जान देना) करने के लिए पंजीकरण करा रखा है. बताया जा रहा है कि मार्च में 1,908 महिलाएं शामिल हुईं. प्रदर्शनकारियों ने चित्तौड़गढ़ किले से मार्च शुरू किया और इसे मुख्य बाजार में खत्म किया, जहां उन्होंने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करता हुआ एक ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि मार्च यह सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया है रानी पद्मिनी के सम्मान को बनाए रखा जाए और 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज रोकी जाए अन्यथा राजपूत महिलाएं 24 जनवरी को जौहर करेंगी.
श्री राजपूत करणी सेना के प्रवक्ता विजेंद्र सिंह ने कहा कि उनका संगठन अगले तीन दिनों में भारत भर के सिनेमाघर मालिकों से संपर्क करेगा और उनसे संजय लीला भंसाली की फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने का अनुरोध करेगा.
उन्होंने कहा, "हमने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करीब 100 सिनेमा घरों में संपर्क किया था और उन्होंने लिखित में यह आश्वासन दिया है कि वे फिल्म को प्रदर्शित नहीं करेंगे." विजेंद्र ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सिनेमाघर फिल्म दिखाते हैं, तो इसके परिणाम के लिए वे जिम्मेदार होंगे.
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में कुछ सिनेमाघर फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग कर रहे थे और इसलिए उन्हें समुदाय की नाराजगी का सामना करना पड़ा. विजेंद्र ने कहा कि संगठन ने फिल्म की रिलीज का विरोध करने के लिए 25 जनवरी को देश भर में बंद का आह्वान किया है.

Ghoomar घूमर सांग जारी Full Video Song | Padmawati | Deepika Padukone

शादी का झांसा देकर होटल में किया गैंगरेप

संबंधित इमेज

घड़साना. लूणिया क्षेत्र के चक १९ एलएम की रहने वाली एक युवती को शादी के लिए बहला फुसला कर ले जाने तथा गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। युवती अपने पिता के साथ थाने में उपस्थित हुई। घटना १८ जनवरी की बतायी गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। वहीं पीडि़ता का चिकित्सकीय परीक्षण भी करवा दिया है।

जांच अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्रोई ने बताया कि युवती ने लिखित में शिकायत दर्ज करवायी है। जिसमें आरोप है कि १८ जनवरी रात्रि को इसी चक निवासी आरोपित मनीष बिश्रोई, चक ३ जेएम निवासी गुरदीप मजहबी, रामेश्वर लाल बिश्रोई तथा दो तीन अन्य जनों ने उसे जीप में बैठा लिया। आरोपितों ने उसे बीकानेर के एक होटल में ले गए। जहां पर आरोपितों ने सामुहिक दुराचार किया। युवती ने लिखित शिकायत में यह भी बताया है कि आरोपितों में एक युवक ने उससे शादी करने का झांसा दिया था।
बीकानेर में आरोपितों ने उसे कहीं बेचने की योजना बनायी। इस पर उसने किसी तरह चंगुल से निकल कर अपने घर आ गई। युवती ने घरवालों को सारी व्यथा सुनाई। इसके बाद कानूनी कार्रवाही के लिए थाने में रिर्पोट दी गई है। जांच अधिकारी उप अधीक्षक बिश्रोई ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पड़ताल में सामने आया है कि १८ जनवरी रात्रि को आरोपित मनीष कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक पर आकर युवती को नईमंडी घड़साना तक साथ में लाया है।
युवती व आरोपित रात्रिकालीन चलने वाली श्रीगंगानगर-बीकानेर रोडवेज बस से बीकानेर के लिए सवार हुए थे। उन्होंने बताया कि रिर्पोट गैंग रेप की है। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। रविवार को आरोपितों के घरों पर पुलिस ने दबिश दी। लेकिन सभी आरोपित फरार बताए गए है।

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news