पद्मावत की ओपनिंग कितनी जबरदस्त होने वाली है, इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है. कई बड़े शहरों में कुछ शोज हाउसफुल हो चुके है.
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फिल्म पद्मावत कई सिनेमाघरों में 24 जनवरी को ही दिखा दी जाएगी. इसके बाद 25 जनवरी से फिल्म बाकी सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. फिल्म की ओपनिंग कितनी जबरदस्त होने वाली है, इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर ही लगाया जा सकता है. कई बड़े शहरों में कुछ शोज हाउसफुल हो चुके है, जबकि कुछ तेजी के साथ भर रहे हैं।
बुक माई शो ने ट्वीट करके एडवांस बुकिंग शुरू करने की जानकारी दी है एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं, तो 24 जनवरी शाम 6:15 बजे से फिल्म का प्रसारण शुरू हो जाएगा. जहां तक टिकट की कीमतों की बात है, तो इसकी टिकट महंगी है.
नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया और PVR लॉजिक्स इंडिया मॉल में आपको इस फिल्म के लिए 400 रुपये देने होंगे. 24 तारीख को मॉल ऑफ इंडिया में पद्मावत के छह शो दिखाए जाएंगे और भारी विरोध के बाद भी इन शोज की सीटें तेजी से भर रही हैं, जबकि शाम के कई शो फुल हो गए हैं. वहीं वेब सिनेमा ने शाम 6:45 और 10 बजे के शो की टिकट 1150 रुपये की है और आपको जानकर हैरानी होगी कि दोनों शो हाउसफुल हो गए हैं. यही हाल पीवीरआर गुरुग्राम, पीवीआर वसंतकुंज, डीएलएफ साकेत का है.
No comments:
Post a Comment