देश की सबसे बड़ी कम्युनिस्ट पार्टी की अहम बैठक शुक्रवार से कोलकाता में होने वाली है। इसमें कई राजनीतिक मसलों पर पार्टी की लाइन तय होगी। कांग्रेस के साथ तालमेल को लेकर पार्टी स्पष्ट रूप से दो खेमों में बंटी हुई है और कहा जा रहा है कि इस मसले पर महासचिव सीताराम येचुरी और पूर्व महासचिव प्रकाश करात का खेमा अलग अलग प्रस्ताव पेश कर सकता है। पहले भी इस मामले में दोनों खेमों में एक राय नहीं बन पाई थी और वोटिंग से भी कोई फैसला नहीं हो पाया था।
कांग्रेस के साथ तालमेल के अलावा एक और अहम मुद्दा राज्यसभा के उम्मीदवार तय करने का भी है। हालांकि पार्टी के एक जानकार नेता का कहना है कि राज्यसभा का दोवार्षिक चुनाव मार्च, अप्रैल में होगा इसलिए उस पर आगे पोलित ब्यूरो की बैठक में चर्चा होगी। पर चूंकि इस बार राज्यसभा के लिए फिर दो बेहद हाई प्रोफाइल नाम का जिक्र चला है इसलिए हो सकता है कि पहले भी उस पर बातचीत हो।सीपीएम के जानकार सूत्रों का कहना है कि प्रकाश करात की पत्नी और पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात का राज्यसभा जाना तय है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनको राज्यसभा में भेजने का वादा किया है। वैसे भी विजयन को प्रकाश करात का खास माना जाता है। बृंदा करात पहले एक बार पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं। उनको दूसरा कार्यकाल नहीं मिला था, जबकि सीताराम येचुरी लगातार दूसरी बार राज्यसभा गए थे। अब फिर से येचुरी के राज्यसभा जाने की चर्चा है।
पश्चिम बंगाल की एक सीट कांग्रेस येचुरी को देने के लिए तैयार थी, पर सीपीएम के अपने नियमों का हवाला देकर उनको तीसरी बार राज्यसभा जाने से रोक दिया गया था। पर इससे राज्यसभा में पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है और चर्चा है कि उनको फिर से राज्यसभा भेजा जा सकता है और वह भी केरल से। केरल में पार्टी को एक अतिरिक्त सीट मिल रही है। जदयू के राज्यसभा सांसद एमपी वीरेंद्र कुमार ने इस्तीफा दिया है।
इस सीट का अभी चार साल का कार्यकाल बाकी है। इसके अलावा केरल से पार्टी को दो सीटें मिलेंगी। इन तीन में से दो सीटों पर सीताराम येचुरी और बृंदा करात को भेजने की चर्चा है। हालांकि एमपी वीरेंद्र कुमार भी सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए कुछ नेता उनकी सीट उनको ही देने की मांग भी कर रहे हैं। वैसे यह तय बताया जा रहा है कि प्रकाश करात का खेमा येचुरी को राज्यसभा जाने से रोकने में पूरा दम लगाएगा।
No comments:
Post a Comment