नरसिंहपुर 22-01-2018- नर्मदा सेवा मिशन के अंतर्गत नर्मदा जयंती और अंत्योदय मेला का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य और लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह की अध्यक्षता में बुधवार 24 जनवरी को बरमानकलां के नवीन विद्या भवन हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में किया जायेगा। इस दौरान पूर्वान्ह 11 बजे से विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
कार्यक्रम में सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं श्री राव उदय प्रताप सिंह, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, श्री संजय शर्मा, श्री गोविंद सिंह पटैल व डॉ. कैलाश जाटव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटैल और लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश सोनी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर चरणजीत सिंह सौंधी मुंबई द्वारा भक्तिगीतों की प्रस्तुति दी जावेगी। ज्ञात हो कि टी सीरिज के लिये नर्मदे हर तू गाये जा एलबम काफी हिट रहा है। चरनजीत सिंह ने स्टार प्लस, इमेजिन टीव्ही आदि चैनल पर आने वाले कई धारावाहिकों में पार्श्वगायन करने के अलावा फिल्मी गीतों में भी अपनी आवाज दी है। चरनजीत ने बचपन से ही कई स्टेज शो किये, सन् 1996 में खण्डवा में किशोर कुमार अवार्ड से सम्मानित हुये।
सन् 2000 में मुंबई की ओर रूख किया और अल्प समय में ही अपनी पहचान बनाई। मुंबई में संघर्ष करते हुये 2001 में टी सीरिज म्यूजिक कम्पनी का ऑडीशन पास करके किशन कुमार द्वारा पहला ब्रेेक मिला एलबम मां के दरबार जाना में जिसमें उनके साथ गायक जावेद अली, प्रिया भट्टाचार्य, प्रीति, पिंकी, सोहम, कल्पना इन सभी का यह पहला एलबम था।
चरनजीत सिंह ने गंगाजी, शंकरजी, गणेशजी, दुर्गाजी के कई धार्मिक एलबम में अपनी आवाज की धूम मचाई, 2002 से 2006 तक लगातार इन्होंने एकता कपूर के सीरियल क्योकिं सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कुमकुम आदि धारावाहिकों में बैकग्राउण्ड सिंगिंग की, सन् 2005 में प्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान हिट्स रिमिक्स पार्ट-1, पार्ट-2 में चरनजीत ने फिल्म इंडस्ट्रीज के सभी पार्श्वगायकों के साथ अपनी आवाज दी, चरनजीत का पहला सोलो एलबम 2003 में हे गणपति तेरा नाम बड़ा रिलीज हुआ जो काफी हिट रहा।
इसके बाद उन्होनें कई हिट एलबम जारी किये। इनके पंजाबी एलबम दर्द से ही पृथ्वीराज चौहान सीरियल फेम रजत टोकस को ब्रेक मिला तथा इसी एलबम के एक गीत के लिये श्री सिंह को पंजाबी इंटरनेशनल म्यूजिकल अवार्ड के लिये नामिनेट किया गया। इसके बाद 2010 में पार्श्वगायक सुरेश वाडेकर, अनूप जलोटा, शंकर महादेवन आदि के साथ एक एलबम में अपना स्वर दिया। मां नर्मदा माई के प्रताप से नर्मदा पुत्र चरनजीत ने टी सीरिज के लिये नर्मदे हर तू गाये जा एलबम में अपनी श्रद्धामयी आवाज का जादू बिखेरा।
श्री सिंह ने न केवल धार्मिक एलबम बल्कि फिल्मों में भी अपनी पुरकशिश आवाज दी। सलमान खान, स्नेहा उलाल स्टारर फिल्म प्यार तो है अनमोल के अलावा इमेजिन टीव्ही के धारावाहिक धर्मपत्नि में अपनी आवाज दी। पिछले वर्षो में चरनजीत की कर्णप्रिय आवाज में मेरे घर है तेरा जगराता, नर्मदे हर तू गाये जा, आराधना, तेरी मेहरबानियां सांईयां के अलावा कई पंजाबी पॉप एलबम रिलीज हो चुके है।
No comments:
Post a Comment