GST |
TOC NEWS
नई दिल्ली. जीएसटी काउंसिल ने 49 आइटम्स पर टैक्स रेट में कटौती का फैसला लिया है। इसके अलावा 29 अन्य आइटम्स में जीएसटी में छूट देने का सुझाव मिला, जिस पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया। उत्तराखंड के फाइनेंस मिनिस्टर ने यह जानकारी दी। जीएसटी काउंसिल की यह 25 वीं मीटिंग थी, जो नई दिल्ली में हुई। इस मीटिंग के एजेंडे में 80 प्रोडक्ट पर जीएसटी रेट में कमी का मुद्दा शामिल था।
प्रकाश पंत के मुताबिक, मीटिंग के दौरान कुछ हैंडीक्राफ्ट आइटम्स को जीएसटी से छूट देने का सुझाव मिला। इसके साथ ही 10 दिन के भीतर जीएसटी रिटर्न को आसान बनाने पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि कुछ आइटम्स पर टैक्स रेट घटाकर 12 और 18 फीसदी के ब्रेकट में कर दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ एग्री पार्ट्स के लिए टैक्स में कमी की गई है।
कम हो सकती है GST रिटर्न की संख्या
- अभी कारोबारी तीन अलग-अलग रिटर्न जीएसटीआर-1, जीएसटीआर-2 और जीएसटीआर-3 फाइल करते हैं। जीएसटी काउंसिल आज इन रिटर्न की संख्या कम करने का भी फैसला ले सकती है। इसकी जगह एक सिंगल रिटर्न फॉर्म लाया जा सकता है।
- अगर ऐसा होता है तो कारोबारियों को 37 रिटर्न की जगह 12 रिटर्न भरने पड़ेंगे। अभी तक रिटर्न भरने में आ रही परेशानी और टेक्निकल इश्यू की वजह से सरकार को कई बार रिटर्न फाइलिंग डेट बढ़ानी पड़ी है।
टल सकता है रिवर्स चार्ज
- जीएसटी काउंसिल रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स (टीडीएस), टीसीएस को टालने का फैसला ले सकती है। इसे 1 अप्रैल 2018 तक के लिए टाला जा सकता है।
No comments:
Post a Comment