जिला सहकारी बैंक की बड़ामलहरा शाखा में करोड़ों का महाघोटाला ......
पंकज पाराशर
छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला सहकारी बैंक के प्रशासक रमेश भंडारी ने बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में सहकारी बैंक बड़ामलहरा के शाखा प्रबंधक स्वामी प्रसाद पांडेय समेत 2 कर्मचारियों और समिति अध्यक्ष के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। मामले उच्च स्तरीय जांच चल रही है।
कलेक्टर ने सहकारी बैंक बड़ामलहरा के शाखा प्रबंधक स्वामी प्रसाद पांडेय, कैशियर कृष्णपाल सिंह और सेवा सहकारी समिति बीरो के अध्यक्ष के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि सहकारी बैंक बड़ामलहरा के तहत समितियों द्वारा किसान केडिट कार्ड एवं कैश क्रेडिट लिमिट की करोड़ों की राशि को बैंक मैनेजर से मनमाने ढंग से किसानों के खाते में डलवाकर बाहर कर दिया। खाद, बीज का पैसा विपणन संघ को दिया जाता है।
लेकिन बैंक प्रबंधक ने किसानों को 64 लाख 80 हजार का नगद भुगतान कर दिया। प्रारंभिक जांच में ऋण वितरण गलत पाया गया। बीरो समिति द्वारा खाद, बीज के नाम पर किसानों को लिमिट से अधिक ऋण दिया गया। कुल 88 किसानों के नाम सामने आये जिनमें किसान 42 बीरो समिति के शामिल है। ऋण वितरण के नाम पर बीरो समिति का करोड़ों का घोटाला उजागर होने पर आनन-फानन में सेवा सहकारी समिति बीरो द्वारा 2 करोड़ 32 लाख रुपए जमा करा लिए गए।
इस मामले में शाखा प्रबंधक, कैशियर और बैंक की मुख्य शाखा के सहायक प्रबंधक रामविशाल पटेरिया को निलंबित किया जा चुका है तथा महाप्रबंधक वाईके सिंह को भोपाल अटैच कर दिया गया है। जांच में कई और घोटाले उजागर होने की उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment