MLA Hemant Katare |
TOC NEWS
क्राइम ब्रांच ने बुधवार को रचना नगर एक निजी अस्पताल के पास से 21 वर्षीय छात्रा को पांच लाख स्र्पए के साथ हिरासत में ले लिया। आरोपी छात्रा कांग्रेस के विधायक को कुछ माह से ज्यादती के झूठे केस में फंसने की धमकी देकर 2 करोड़ स्र्पए की डिमांड कर रही थी। क्राइम ब्रांच ने आरोपी छात्रा के खिलाफ फिरौती मांगने का मामला दर्ज किया है। शुरूआती जांच में जानकारी मिली है कि छात्रा के साथ दो लोग और इस मामले में जुड़े हुए थे।
एएसपी क्राइम ब्रांच के अनुसार गोविंदपुरा में रहने वाले हेमंत कटारे जो अटेर जिला भिंड से कांग्रेस के विधायक हैं। उन्होने शिकायत की थी कि एक युवती उनको चार माह से अलग – अलग प्रकार से संदेश पहुंचा रही है कि वह उनको ज्यादती के झूठे केस में फंसा देगी। उसके पास कुछ वीडियोें है।
उसने उनको छवि खराब करने की धमकी भी दी।जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी युवती को पकड़ने के लिए उनसे सहयोग मांगा और उनसे कहा कि अगली वार उसकी तरफ से कोई फोन करेें तो उसको पैसे देने के लिए राजी करने बुलाना तो उन्होंने वैसा ही किया और बुधवार शाम छह बजे के करीब चेतकब्रिज के पास छात्रा को बुलाया। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने पुलिस क र्मियों को मौके पर तैनात किया। जहां से छात्रा को जैसे ही एक व्यक्ति ने पैसे दिए । उसको हिरासत में ले लिया गया है। उसके पास से पांच लाख नगद स्र्पए मिल गए हैं। उससे अभी पूछताछ की जा रही है।
माखनलाल विश्वविद्यालय की छात्रा है आरोपी
एएसपी क्राइम ब्रांच रश्मि मिश्रा ने बताया कि पुलिस हिरासत में ली गई युवती 21 वर्षीय प्रायंशु सिंह है। वह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर की छात्रा है। उसके साथ एक युवक की और जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है। उसके मोबाइल फोन के कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
एएसपी क्राइम ब्रांच रश्मि मिश्रा ने बताया कि पुलिस हिरासत में ली गई युवती 21 वर्षीय प्रायंशु सिंह है। वह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में फाइनल ईयर की छात्रा है। उसके साथ एक युवक की और जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है। उसके मोबाइल फोन के कॉल डिटेल निकाली जा रही है।
गिरोह है पूरा, दलाल ने वीडियों दिखाया :- सीधी बात – हेमंत कटारे कांग्रेस विधायक
सवाल- पूरा क्या मामला और कब से आपको ब्लेकमेल किया जा रहा था?
विधायक- कुछ दिन पहले एक विक्रम जीत सिंह नाम का व्यक्ति मुझसे आकर मिला था। उसने एक वीडियों दिखाया। जिसमें एक युवती मेरा नाम लेकर ज्यादती करने की बातें कर रही थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने मुझसे धमकी दी कि अगर दो करोड़ स्र्पए नहीं दिए तो वह उनके खिलाफ थाने ज्यादती की एफआईआर दर्ज करवा देंगे और वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर छवि धूमिल कर देंगे।
विधायक- कुछ दिन पहले एक विक्रम जीत सिंह नाम का व्यक्ति मुझसे आकर मिला था। उसने एक वीडियों दिखाया। जिसमें एक युवती मेरा नाम लेकर ज्यादती करने की बातें कर रही थी। इसके बाद उस व्यक्ति ने मुझसे धमकी दी कि अगर दो करोड़ स्र्पए नहीं दिए तो वह उनके खिलाफ थाने ज्यादती की एफआईआर दर्ज करवा देंगे और वीडियों को वायरल करने की धमकी देकर छवि धूमिल कर देंगे।
सवाल:- यह पूरा मामला कब से चल रहा था और छात्रा और उसके साथियों को जानते हैं क्या?
विधायक:- यह पूरा मामला एक दम तो याद नहीं है कुछ माह हुए हैं, अलग – अलग तरीके से मुझ तक मैसेज भिजवाए जा रहे थे। 17 जनवरी को यह विक्रमजीत नाम का व्यक्ति मुझसे आकर मिला , तब मैंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया। उसके बाद डीजीपी, आईजी , डीआईजी से मुलाकत कर उनके संज्ञान में जानकारी मिली। जानकारी मिली है कि विक्रमजीत कार एजेंसी में काम करता है।
विधायक:- यह पूरा मामला एक दम तो याद नहीं है कुछ माह हुए हैं, अलग – अलग तरीके से मुझ तक मैसेज भिजवाए जा रहे थे। 17 जनवरी को यह विक्रमजीत नाम का व्यक्ति मुझसे आकर मिला , तब मैंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया। उसके बाद डीजीपी, आईजी , डीआईजी से मुलाकत कर उनके संज्ञान में जानकारी मिली। जानकारी मिली है कि विक्रमजीत कार एजेंसी में काम करता है।
सवाल:- अब आगे क्या करेंगे।
विधायक:- अब क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच कर रही है। वह पूरा मामले को सामने लेकर आए और इसके पीछे कौन- कौन हैं।उसका पर्दाफाश किया जाए। मेरे पास इस मामले जो सबूत हैं। वह वकील के बात करने के बाद सामने लेकर आउंगा।
विधायक:- अब क्राइम ब्रांच इस मामले में जांच कर रही है। वह पूरा मामले को सामने लेकर आए और इसके पीछे कौन- कौन हैं।उसका पर्दाफाश किया जाए। मेरे पास इस मामले जो सबूत हैं। वह वकील के बात करने के बाद सामने लेकर आउंगा।
No comments:
Post a Comment