toc news
नई दिल्ली: 6 अप्रैल 2018 से शुरू हो रहे आईपीएल-11 के लिेए बेंगलुरू में आज दूसरे दिन खिलाड़ियों की बोली लग रही है। दूसरे दिन 26 वर्षीय गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल-11 के हीरो ब्वॉय बन कर निकले हैं।
भारतीय खिलाड़ियों में बांयें हाथ के तेज गेंदबाज दूसरे दिन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन कर निकले हैं। जयदेव उनादकट को राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया। सभी टीमों ने इस युवा तेज गेंदबाज पर जमकर बोली लगाई।
उनादकट के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सभी फ्रेंचाइज ने उन्हें अपनी झोली में करना चाहा। बोली के दौरान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब में उनादकट को लेकर कड़ी टक्कर देखी गई।
इससे पहले शनिवार को बेन स्टोक्स को राजस्थान रॉयल्स ने ही बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। जानिए आईपीएल-11 की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट...
किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज लोकेश राहुल पर सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए 11 करोड़ रुपये में खरीदा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने मनीष पांडे को 11 करोड़ रुपये मेें खरीदकर सबको चौंका दिया।
मुुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या को 8.8 करोड़ रुपये में खरीदा।
ऑलराउंडर केदार जाधव को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 7.8 करोड़ रुपये में खरीदा। पिछल एक साल में जाधव ने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में भी अपनी जगह मजबूत की है।
भारतीय टीम के रीढ़ बन चुके लेग स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स में थे। लेकिन अब 2018 के आईपीएल में वो पीली जर्सी में नहीं दिखेंगे।
भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेटकीपर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 7.4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
No comments:
Post a Comment