भोपाल । धार जिले में चुनाव प्रचार के दौरान रोडशो करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ जड़ने का मामला गरमा गया है| वीडियो वायरल होने के बाद अब सियासत गरमा गई है|
कांग्रेस ने भी मुद्दे को लपकते हुए हमला बोलना शुरू कर दिया है| मामले को लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज के विरुद्ध धारा 332 और 353 के तहत प्रकरण दर्ज किये जाने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश में दो कानून एक साथ नहीं चल सकते हैं कि आम आदमी के विरूद्व प्रकरण दर्ज हो और मुख्यमंत्री को तमाम प्रमाणों के बावजूद छोड़ दिया जाएं|
के.के. मिश्रा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा है कि एक ओर संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा विदिशा में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में मकर संक्रांति पर सामाजिक समरसता के लिए तिल और गुड़ खिलाकर हर जाति और धर्म के लोगों से सद्भाव पैदा करने का मंत्र दिया गया, वहीं मुख्यमंत्री ने भागवत के मंत्र से उलट अपने ही सुरक्षाकर्मी को चांटा रसीद कर समरसता मंत्र की धज्जियां उड़ाकर संघ प्रमुख को चुनौती दे डाली है। उन्होंने कहा सीएम का यह कृत्य शासकीय कार्य और उनकी ही सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी के शासकीय कार्यों में सीधी तौर पर बाधा डालने का स्पष्ट प्रमाण है।
No comments:
Post a Comment