TOC NEWS
नई दिल्ली । लेफ्ट शासित गढ़ केरल में आज 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने तिरंगा झंडा फहरा कर सियासी जंग का ऐलान कर दिया है।
मोहन भागवत ने संघ कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे व्यास विद्या पीतम हायर सेकेंडरी स्कूल में तिरंगा झंडा फहराया।
इस मौके पर संघ प्रमुख ने लोगों को संविधान के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। सूत्रों के मुताबित भागवत ने यहां ध्वाजारोहण के साथ केरल में भाजपा के लिए समीकरण तैयार करने की रणनीति बना ली है। संघ प्रमुख यहां आरएसएस कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय शिविर में हिस्सा लेंगे।
इसे भी पढ़ें :- ‘पद्मावत’ का बॉक्स ऑफिस धमाका.. एक शाम में 5 करोड़ कमाई!
इसे भी पढ़ें :- OMG : अंडरगारमेंट पहने बिना पार्टी में आ गई चंकी पांडे की भतीजी, उसके बाद उसके साथ हो गया…
खास बात यह है कि इस शिविर में संघ के 5,000 से ज्यादा पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में ही संगठन से संबंधित मुद्दों और संघ की गतिविधियों के विस्तार को लेकर व्यापक चर्चा होगी। पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भागवत ने सरकारी सहायता प्राप्त करनाकियाम्मन हायर सेकेंडरी स्कूल में झंडा फहराकर बवाल खड़ा कर दिया था। उस दौरान, पलक्कड़ के जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा था कि सिर्फ विभागों के प्रमुख ही झंडा फहराएंगे।
इसे भी पढ़ें :- कमरे में चल रही थी ब्लू फिल्म की शूटिंग, छापे में पुलिस को दिखा ऐसा नजारा कि उड़ गए सबके होश
इसे भी पढ़ें :- रात को नाले से आ रही थी औरत के चीखने-चिल्लाने की आवाजें, अंदर का नज़ारा देखकर उड़ गए होश
हालांकि संघ ने कहा कि स्कूल में भागवत के झंडा फहराने में कुछ भी गलत नहीं है, क्योंकि झंडा फहराना भारत के हर नागरिक का अधिकार है। वहीं, सत्तारूढ़ माकपा और विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार से आरएसएस प्रमुख के खिलाफ सरकारी निर्देश का उल्लंघन करने के संबंध में मामला दर्ज करने की मांग की थी। सरकार ने स्कूल प्रबंधन से भी स्पष्टीकरण मांगा था।
No comments:
Post a Comment