TOC NEWS
मोदी आतंवाद को को भी विश्व आर्थिक मंच के सामने बड़ा खतरा बताया. उन्हों कहा अच्छे और बुरे आतंवाद में भेद करना ज्यादा खतरनाक है. मोदी ने कहा कि आज देश आत्म केन्द्रित होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा गलोब्लिजेशन की चमक कमजोर पड़ती जा रही है.
In 2014 after 30 years, the 600 crore Indians provided complete majority to any political party to form govt at the centre. We took the resolution for the development of everyone and not just a specific group. Our motto is 'Sabka Saath Sabka Vikas'.: PM Modi #WorldEconomicForumpic.twitter.com/NC5HtNVM1k— ANI (@ANI) January 23, 2018
दावोस में पीएम मोदी ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री की यात्रा 1997 में हुई थी, तब भारत की जीडीपी 4 मिलियन डॉलर के करीब थी. अब दो दशक बाद करीब 6 गुना ज्यादा है. पीएम ने कहा, 1997 में जब जब पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा यहां आए थे तब भारत की जीडीपी 4 मिलियन डॉलर के करीब थी. अब दो दशक बाद करीब 6 गुना ज्यादा है.
Many societies & countries are becoming self-centred. It seems that gloabalisation, as opposed to its definition, is shrinking. Such misplaced preferences can't be considered any lesser threat than terrorism or climate change. We must admit shine of globalisation is fading: PM pic.twitter.com/lWtH97NU6A— ANI (@ANI) January 23, 2018
पीएम मोदी ने कहा कि 1997 से अब तक काफी कुछ बदल गया है. पहले चिड़ियां ट्वीट करती थी अब इंसान करते हैं. उस समय अगर आप इंटरनेट पर अमेजॉन टाइप करते तो नदियों और जंगलों की तस्वीर आती.
Bhartiya parampara mein prakriti ke saath gahre taalmel ke baare mein hazaron saal pehle hamare shaastron mein manushyamatr ko bataya gaya 'Bhumi Mata, Putro Aham Prithvya' yaani 'we the humans are children of Mother Earth': PM Modi #WorldEconomicForum#Davospic.twitter.com/SSGJpKDzQV— ANI (@ANI) January 23, 2018
पीएम ने कहा कि आज डाटा सबसे बड़ी संपदा है. डाटा के ग्लोबल फ्लो से सबसे बड़े अवसर बन रहे हैं और सबसे बड़ी चुनौतियां भी.
पीएम ने कहा कि जलवायु परिवर्तन आज सबसे बड़ा खतरा है. आर्टिक क्षेत्र में मौजूद बर्फ पिघल रही है और कई द्वीप डूब रहे हैं.
पीएम मोदी ने कहा, नेपाल में भूकंप राहत कार्य और यमन से पूरी दुनिया के लोगों को निकालने में भारत का योगदान काफी अहम था. उन्होंने कहा संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में भारत का अहम योगदन है. पीएम मोदी ने कहा नियमों पर आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं का पालन जरूरी, इंटरनैशनल कानूनों का पालन जरूरी है.
No comments:
Post a Comment